निबंध, कविता, पोस्टर,भाषण प्रतियोगिता व रैली, डा. मृदुला शर्मा ने बताया महान प्रशासक, प्रवक्ता वंदना ने बताया जीवन परिचय
मेरठ। इस्माईल गर्ल्स नेशनल इण्टर कॉलेज, एल-ब्लॉक, शास्त्रीनगर में भारत रत्न महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के प्रतीक आधुनिक भारत के शिल्पकार लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में धूमधाम से मनायी गई | कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय प्रधानाचार्या डॉ. मृदुला शर्मा ने सरदार पटेल जी की फोटो पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं निबंध, कविता, पोस्टर,भाषण, रैली आदि आयोजित की गयीं | प्रधानाचार्या डॉ. मृदुला शर्मा के निर्देशन में छात्राओं एवं शिक्षिकाओं द्वारा रैली निकाली गई। छात्राओं ने सरदार पटेल पर नारे लगाकर सभी को सामाजिक संदेश दिया। प्रधानाचार्या डॉ. मृदुला शर्मा ने सभी शिक्षिकाओं एवं छात्राओं को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ “मैं भारत की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए सदा तत्पर रहूँगी” दिलाई | प्रधानाचार्या डॉ. मृदुला शर्मा ने प्रश्नमंच के माध्यम से सरदार पटेल के जीवन से संबंधित प्रश्न पूछकर सभी छात्राओं को जागरूक किया | मंच का संचालन विद्यालय प्रवक्ता श्रीमती अनुपम निधि जी द्वारा किया गया | प्रधानाचार्या डॉ. मृदुला शर्मा ने कहा सरदार पटेल जी ने अपने अद्भुत संगठन कौशल, राजनीतिक दृढ़ता, और राष्ट्रीय प्रेम से उन सभी को एक सूत्र में बाँधकर “एक भारत” का निर्माण किया।
ऐसे थे सरदार पटेल
विद्यालय प्रवक्ता श्रीमती वन्दना सिंह ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन एवं व्यक्तित्व के बारे में छात्राओं को अवगत कराते हुए बताया कि यदि आप जीवन में सफल होना चाहते हैं तो अपने लक्ष्य पर विश्वास करें और उसके प्रति प्रतिबद्ध रहें। उनके असाधारण नेतृत्व और कूटनीतिक कौशल के कारण उन्हें “सरदार” नाम दिया गया था। विभिन्न राज्यों के राजाओं को विलय के लिए राजी करना आसान काम नहीं था। हर स्थिति का मुकाबला धैर्य और संयम से करें | अनुपम निधि जी ने छात्राओं को बताया सरदार वल्लभ भाई पटेल, जिन्हें भारत के लौह पुरुष के रूप में याद किया जाता है, उन्होंने देश को ब्रिटिश सरकार के क़ब्जे से मुक्त करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस अवसर पर विद्यालय की समस्त शिक्षिकाएं अनुपम निधि, अर्चना भास्कर, वन्दना सिंह, प्रमिला, अम्बिका देवी, सुषमा बिन्द,नफीसा खालिद, ज्योति, निधि राजवंशी, सुमन शर्मा, शशि प्रभा, संजू चौधरी, दीपमाला, प्रियंका भारद्वाज, प्रिया गौड़, रेनू शर्मा, रेशमा मलिक, मीनू शर्मा, मोनिका आदि उपस्थि
 
  
  
  
  
  
 
 
  
  
 