मेरठ। पंजाबी समाज व रोटरी क्लब मेरठ कैंट ने कई स्थानों पर वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में पंजाबी समाज के संस्थापक व रोटरी क्लब कैंट के पूर्व अध्यक्ष विपिन सोढ़ी के नेतृत्व में पंजाबी समाज अध्यक्ष नीरज नारंग महासचिव अमोल गम्भीर रोटरीक्लब अध्यक्ष सपन सोढ़ी व सचिव गौरव दत्ता एवं पंजाबी समाज व रोटरी क्लब के सदस्य एकत्रित हुए । कार्यक्रम के अंतर्गत 101 वृक्षों का रोपण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि *श्रीमती निर्मल रामदास रही। स्कूल के चेयरमैन इंद्रजीत सिंह सलवान, प्रिंसिपल कविंदर सिंह, राकेश बाटला, मनोज सपरा,बी बी गुप्ता, संजीव सरीन, सुनील अरोड़ा,नवल अरोड़ा, एम एम रामदास,संदीप मोखा,बी के त्रिक्खा, सोम घई, डॉक्टर संजय गांधी, सुनील पाली, मुकेश तनेजा, , पंकज वाधवा, लव खुराना, संजय लूथरा, अर्चित अग्रवाल, राजीव वाधवा, विजय नंदा, सनी कुकरेजा,आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे । यह जानकारी सुनील अरोरा ने दी।