नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हर साल 17 सितंबर को अनूठे तरीके से अपना जन्म दिन मनाते हैं। उनका प्रयास होता है कि जन्म दिन के मौके पर उनके मेहमान वो बने जो वंचित हैं। इस बार भी पीएम मोदी ने कुछ ऐसा ही किया। पांच सितारा संस्कृति से दूर पीएम ने अपना जन्म दिन मनाने के लिए मध्य प्रदेश के धार जिले के भैंसोला गांव पहुंचे हैं। वहां महिलाओं और परिवारों के लिए स्वास्थ्य और पोषण पर आधारित अभियान की शुरुआत की। यहां बता दे कि पीएम नरेन्द्र मोदी का जन्म तत्कालीन बॉम्बे राज्य के महेसाना जिला स्थित वडनगर ग्राम में हीराबेन मोदी और दामोदरदास मूलचन्द मोदी के एक मध्यम-वर्गीय परिवार में 17 सितम्बर 1950 को हुआ था। वंचित व दबे कुचले लोगों के साथ या फिर कोई कल्याणकारी योजना शुरू कर पीएम मोदी अनूठे तरीके से जन्म दिन मानकर एक संदेश भी देते हैं। कुछ ऐसा ही पीएम मोदी ने भैंसोला गांव में भी किया। पीएम को अपने बीच पाकर इस गांव के लोग खासतौर से महिलाएं और बच्चे फूुले नहीं समा रहे थे। मानों वो कह रहे हो तुम जियो हजारों साल साल के दिन हो पचास हजार।
दुनिया भर से संदेश
पीएम मोदी को दुनिया भर से जन्म दिन के मौके पर बंधाई संदेश मिल रहे हैं। अमेरिका, रूस चीन, ब्रिटेन, जापान समेत तमाम देशों ने बधाई संदेश भेजे हैं। देश में भी कांग्रेस समेत तमाम दलों के नेताओं ने पीएम को जन्म दिन की शुभकामनाएं दी हैं। भाजपा नेताओं ने भी उन्हें बंधाई संदेश भेजे हैं।
हर बार अनूठा तरीका
साल 2014 में नरेंद्र मोदी पहली बार प्रधानमंत्री बने थे। इस साल वह अपने जन्मदिन के मौके पर अपनी मां से मिलने पहुंचे थे। इसी साल पीएम मोदी के बर्थडे को सेवा सप्ताह के तौर पर मनाया गया था। इसके तहत पौधारोपण, स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर लगाए गए थे। साल 2016 में भी पीएम मोदी ने अपनी मां के साथ ही अपना जन्मदिन मनाया था। इस साल पीएम दाहोद गए थे और वहां आदिवासी जनकल्याण कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था। साल 2017 में पीएम मोदी ने अपने जन्मदिन के मौके पर सरदार सरोवर बांध का उद्धाटन किया था। इसके साथ इस साल भी वह अपनी मां से मिलने के लिए गए थे। बीजेपी ने इस मौके को ‘सेवा दिवस’ के तौर पर मनाया और देशभर में रक्तदान शिविर और स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किए गए। साल 2018 में संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अपना जन्मदिन मनाया था। इस दिन पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना भी की थी। इसी दिन पीएम ने 600 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी गई थी। इस दिन पीएम मोदी की लिखी किताब ‘एग्जाम वॉरियर्स’ का गुजराती संस्करण नवजीवन ट्रस्ट की ओर से पब्लिश किया गया।
जन्म दिन पर देते हैं कुछ अच्छा करने का संदेश
पीएम मोदी हर साल अपने जन्म दिन के मौके पर लोगों को कुछ अच्छा करने का संदेश देते हें। 2019 में पीएम नरेंद्र मोदी ने जन्मदिन गुजरात के केवड़िया में मनाया। 2020 में पीएम मोदी ने अपना 70वां जन्मदिन एकांत में बिताया था। साल 2021 में पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर बीजेपी ने 20 दिवसीय ‘सेवा और समर्पण अभियान’ शुरू किया था। साल 2022 में पीएम मोदी नामीबिया से आए आठ चीतों को मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा था। इस मौके पर पीएम मोदी ने कैमरे से खुद चीतों के कुछ फोटो भी क्लिक किए थे। साल 2023 में नई दिल्ली के द्वारका में ‘यशोभूमि’ के नाम से मशहूर इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (IICC) के पहले फेज का उद्घाटन किया। इसके साथ ही दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का उद्घाटन किया। पीएम मोदी के जन्मदिन पर विश्वकर्मा जयंती भी थी और सरकार ने इसी दिन विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की थी। साल 2024 में पीएम मोदी ने अपना 74वां जन्मदिन मनाया और यह बीजेपी के लिए दोहरी खुशी लेकर आया, क्योंकि इसी दिन बीजेपी सरकार के तीसरे कार्यकाल को 100 दिन भी पूरे हुए थे।