रोड शो के चलते सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, आम जन की गाड़ियों पर रहेग सख्त प्रतिबंध, एनडीए के प्रत्याशियों के लिए मांगेंगे वोट
नई दिल्ली/पटना। दो नवंबर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पटना में बड़ा रोड शो करेंगे। एनडीए प्रत्याशियों के लिए समर्थन जुटाने के लिए कराए जा रहे इस रोड शो में पीएम एनडीए के प्रत्याशियों के लिए बिहार वालों से वोट की अपील करेंगे। इस दौरान सुरक्षा कारणों के चलते आम लोगों को गाड़ियों पर निकलने पर सख्ती से रोक रहेगी।रोड शो के दौरान आम गाड़ियों के चलने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। दिनकर गोलंबर से लेकर उद्योग भवन तक का पूरा रास्ता शाम चार बजे से ही आम लोगों के गाड़ियों के लिए बंद कर दिया जाएगा तथा सभी वैकल्पिक रूट पर ट्रैफिक पुलिस की टीमों को तैनात किया गया है ताकि भीड़ और अव्यवस्था से बचा जा सके।
धुंआधार प्रचार में उतरे दल
बिहार चुनाव में तमाम दल अब धुंआधार प्रचार में उतरे हुए हैं। इंडिया गठबंधन की चुनावी सभाओं में भारी भीड़ जुट रही है। वहीं दूसरी ओर एनडीए की चुनावी सभा में कई बार वोट चोर गद्दी छोड़ के नारे लगने लगते हैं। इससे चुनाव प्रचार के लिए आने वाले एनडीए के स्टार प्रचारकों को अप्रिय स्थिति का सामना करना पड़ जाता है। छह नवंबर को पीएम मोदी के लिए चुनाव प्रचार का जो कार्यक्रम बनाया गया है उसमें भागलपुर और अररिया में पीएम मोदी धुआंधार प्रचार करेंगे।