मेडिकल में PMDK की सुविधा

kabir Sharma
2 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

LLRM में एक नए प्रधानमंत्री दिव्याशा केंद्र(PMDK) का शुभारंभ किया गया, LLRM सहित अब तक देश भर में केंद्र

मेरठ। यूपी और दिल्ली एनसीआर के सबसे शानदार LLRM में दिव्यांगजनों को सशक्त बनाने और उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री दिव्याशा केंद्र खुला गया है। इसका उद्घाटन राज्यसभा सदस्य डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी, प्रदेश के ऊर्जा राज्यमंत्री डा. सोमेन्द्र तोमर व LLRM के प्रधानाचार्य डा. आरसी गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया। डा. आरसी गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री दिव्याशा केंद्र एक ऐसा समग्र केंद्र है जहां दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण,पुनर्वास सेवाएं तथा अन्य सुविधाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई जाएगी। LLRM में स्थापित यह नया केंद्र विशेष रूप से पश्चिमी उत्तर प्रदेश एवं आसपास के क्षेत्र के हजारों लाभार्थियों को सेवाएं प्रदान करेगा।

इस मौके पर भारत सरकार के राष्ट्रीय व्योश्री योजना एवं एडिप योजना के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों के लिए निशुल्क सहायक उपकरणों के वितरण हेतु एलिम्को द्वारा 16 लाभार्थियों को लगभग 1,73,000 रुपयों की लागत से 79 सहायक उपकरण वितरित किए गए।
प्रधानमंत्री दिव्याशा केंद्र के उद्घाटन समारोह में डॉ.लक्ष्मीकांत वाजपेई सदस्य राज्यसभा, डॉ सोमेंद्र तोमर ऊर्जा मंत्री, डॉ आर सी गुप्ता प्राचार्य लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज, प्रियंका सिंह प्रभारी प्रधानमंत्री दिव्याशा केंद्र, एलिम्को दिल्ली, डॉ ज्ञानेश्वर टॉक उप प्राचार्य एवं विभागाध्यक्ष अस्थि रोग विभाग, डॉ अरविंद कुमार, आचार्य मेडिसिन विभाग, डॉ अनुपमा, विभागाध्यक्ष, बाल रोग विभाग, डॉ लोकेश चौधरी, विभागाध्यक्ष, नेत्र रोग, डॉ प्रेम प्रकाश मिश्रा सह आचार्य सूक्ष्म जीव विज्ञान, एलिमको की मैनेजर प्रियंका सिंह आदि की उपस्थिति में आज मोटराइज्ड ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, ट्राई साइकिल, कान की मशीन,कमोड स्टूल, घुटने की बेल्ट, कमर की बेल्ट, छड़ी एवं अन्य सहायक उपकरण वितरित किए गए।

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *