शातिर कबाड़ियों की तलाश में पहुंची थी पुलिस, नहीं मिले अज्जू व हिस्ट्रीशीटर जानू, इलाके में मची अफरा-तफरी, खाली हाथ लौटी पुलिस
मेरठ। शातिर वांछित वाहन चोर कबाड़ियों की तलाश में दबिश को पहुंची पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा। पुलिस की दबिश की शायद भनक उन्हें पहले से ही लग गयी थी।वक्त रहते हुए वो सोतीगंज से निकल गए। शातिर वाहन चोर कबाड़ी अज्जू व हिस्ट्रीशीटर जानू की तलाश में शनिवार को पुलिस ने सोतीगंज में उनके ठिकानों पर दबिशें दीं। दबिश के दौरान हंगामा चलता रहा। शनिवार को दोपहर बाद दो गाड़ियों क्रेटा यूपी 15 डीक्यू-९०३४ दूसरी गाड़ी सेल्टोस यूपी-14यूपी-६५६६ में सवार होकर पुलिस वाले पहुंचे थे। डंडों से लैस सिविल पुलिस वालों को देखकर इलाके में हड़कंप मच गया। गाड़ियों से उताकर पुलिस वाले सीधे अज्जू व जानू के घर की ओर लपके। दरवाजे पीट और भीतर दाखिल हो गए। पूरे घर की तलाशी ले डाली। छतों पर चढ़कर आसपास के मकानों की छत पर भी तलाश किया। काफी देर तक छतों पर ही अज्जू को तलाश करते रहे, लेकिन उनको खाली हाथ लौटना पड़ा। इस दौरान परिवार की महिलाओं ने हंगामा किया।
मची रही अफरा-तफरी
घर के बाहर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लग गयी। पुलिस वालों ने अज्जू की माताजी नफीसा पत्नी महबूब से काफी देर तक जानकारी ली। सूत्रों ने जानकारी दी है कि परिजनों ने उन्हें बताया कि अज्जू काफी दिनों से घर पर नहीं आया है। उसके बारे में उन्हें कुछ भी जानकारी नहीं। उसका मोबाइल नंबर भी बंद जा रहा ह। हालांकि माना जा रहा है कि इस शातिर कबाड़ी ने अपना मोबाइल नंबर बदल दिया है। वहीं दूसरी ओर जिस वक्त दबिश पहुंची, उस वक्त दूसरे कामकाज में लग चुके अन्य कबाड़ी चुपचाप सोतीगंज से निकल गए।
सदर पुलिस रही बे-खबर
अज्जू व जानू के यहां दबिश की सूचना थाना सदर बाजार पुलिस को नहीं दी गयी। जब तक दबिश चलती रही थाना सदर बाजार पुलिस वे सोतीगंज कोई नहीं पहुंचा। माना जा रहा है कि जब जब सोतीगंज में शातिर कबाड़ियो की तलाश में बाहर की पुलिस ने दबिश से पहले थाना सदर बाजार में आमद दर्ज करायी है, तब तब दबिश खाली हाथ लौटी है।