
विधान परिषद सचिव प्रवीण तोमर पहुंचे थे एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज के आवास पर, पूरी भाजपा उमड़ आयी एमएलसी के आवास पर
मेरठ। भाजपा के बड़े ब्राह्मण नेता व एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज के आवास पर गुरूवार को विधान परिषद सचिव प्रवीण तोमर पहुंचे। डिफैंस कालोनी स्थित एमएलसी के आवास पर हुए शानदार स्वागत से प्रवीण तोमर गदगद नजर आए। उन्होंने इसके लिए धर्मेन्द्र भारद्वाज का आभार व्यक्त किया। यहां बता दें कि मेरठ आने वाले भाजपा के तमाम बड़े नेता व मंत्रियों का धर्मेन्द्र भारद्वाज अक्सर इसी प्रकार से स्वागत करते हैं। भाजपा के तमाम नेता इस मौके धर्मेन्द्र भारद्वाज के आवास पर जमा थे। एमएलसी ने इस मौके पर कहा कि वह तो पार्टी के एक सच्चे सेवक हैं। पार्टी उनकी मां के तुल्य है। उन्हें तो बस इतना कहना है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश और सीएम योगी के नेतृत्व में प्रदेश आगे बढ़ रहा है। वहीं दूसरी ओर प्रवीण तोमर के यहां पहुंचने पर उनका परंपरा तरीके से स्वागत किया गया। तिलक किया गया। यहां उनका स्वागत करने वालों में जेपी अग्रवाल, सुनील भराला, सुरेश जैन रितुराज, विवेक वाजपेयी के अलावा भाजपा के तमाम नेता शामिल रहे। इसके अलावा ब्राह्मण समाज के तमाम गणमान्य लोग भी एमएलसी के आवास पर पहुंचे थे। वहां मेले सरीखा माहौल था। प्रवीण तोमर ने काफी देर तक धर्मेन्द्र भारद्वाज से एकांत में चर्चा भी की। यहां पहुंचने पर प्रवीण तोमर को पगड़ी बांधी। विधान परिषद सचिव ने एमएलसी के परिवार के सदस्यों से भी भेंट की।