प्रियांशी अग्रवाल ने बढ़ाया मेरठ का मान

प्रियांशी अग्रवाल ने बढ़ाया मेरठ का मान
Share

प्रियांशी अग्रवाल ने बढ़ाया मेरठ का मान, भारतवर्ष में ख्याति प्राप्त मुंबई के प्रतिष्ठित कॉलेज स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट नारसी मोनजी इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज से मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के महामंत्री व पूर्व पार्षद विजय आनन्द अग्रवाल की पुत्री प्रियांशी अग्रवाल ने एमबीए के वर्ष 2024 बैच में टॉप टेन में स्थान बनाकर एक बार फिर मेरठ का मान बढ़ाया है। प्रियांशी अग्रवाल का भारत में प्रतिष्ठित कॉलेज नारसी मूंजी में प्रवेश वर्ष 2022 में हुआ था। आज डिग्री वितरण समारोह में एमबीए फुल टाइम कोर्स के 660 स्टूडेंट को डिग्री प्रदान की गई। यह डिग्री कॉलेज के वाइस चांसलर डॉ0 रमेश भट्ट एवं प्रोफेसर एसोसिएट डीन डॉ0 चंद्रिमा सिकदार ने प्रदान की। प्रियांशी अग्रवाल ने वर्ष 2015 में सोफिया गर्ल्स कॉलेज मेरठ में 10th की परीक्षा में अपनी बहन दिव्यांशी अग्रवाल के साथ कॉलेज को टॉप किया था। उसके पश्चात वर्ष 2017 में 12वीं की परीक्षा में दोनों बहनों ने दीवान स्कूल टॉप कर एक बार फिर से परिवार का मान बढ़ाया। प्रियांशी अग्रवाल और दिव्यांशी अग्रवाल ने पंजाब के पटियाला की थापर यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त कर कॉलेज कैंपस से सिलेक्शन में क्रमशः आई ऑन व फ्लिपकार्ट कंपनी में सॉफ्टवेयर डेवलपर के रूप में अपने करियर का आरंभ किया। सॉफ्टवेयर डेवलपर के रूप में कार्य करते हुए प्रियांशी अग्रवाल को नारसी मूंजी कॉलेज की पूरे भारतवर्ष में आयोजित प्रवेश परीक्षा पास करने पर एमबीए में वर्ष 2022 में प्रवेश मिल गया और उनके खाते में आज एक और उपलब्धि जुड़ गई। बताते चलें कि, प्रियांशी अग्रवाल का कॉलेज कैंपस से ही प्रोडक्ट मैनेजर के रूप में ओरेकल कंपनी में चयन हुआ है। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेई, सांसद राजेंद्र अग्रवाल, संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष नवीन गुप्ता, महामंत्री संजय जैन, मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, आदि ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की और प्रियांशी के उज्जवल भविष्य की कामना करी है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *