

बड़ी संख्या में शामिल हुए जैन समाज के लोग, अरसे तक याद किया जाएगा यह कार्यक्रम, ऋषभ सचिव की वजह से संभव हो सका शानदर आयोजन

मेरठ। महानगर के प्रतिष्ठित ऋषभ एकाडेमी में आर्यिकारन्त परम विदुषि 105 पूर्णमति माता जी का भव्य कार्यक्रम का आयोजन ऋषभ के सचिव डा. संजय जैन के प्रयासों से संभव हो सका। हालांकि इस मौके पर ऋषभ एकाडेमी की प्रबंध समिति के सभी पदाधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में सदर जैन समाज के अलावा महानगर के जैन समाज के लोग तथा अन्य लोग वरिष्ठ नागरिक भी पूर्णमति माताजी का आर्शीवाद लेने के लिए पहुंचे थे। इस मौके पर पूर्णमति माताजी के प्रवचन भी हुए।
दो दिन से चल रही थीं तैयारियां
छावनी के मंदिर मार्ग स्थित महानगर की प्रतिष्ठित ऋषभ एकाडेमी सचिव डा. संजय जैन इस कार्यक्रम की तैयारियों में लगे थे। उन्होंने पूरा कार्यक्रम और तैयारियां अपनी देखरेख में कराया ताकि कोई कमी ना रह जाए और फिर हुआ भी वैसा समाज के लोग जितनी उम्मीद कर रहे थे उससे भी भव्य कार्यक्रम डा. संजय जैन ने आयाेजित कराया। बैंड बाजों के साथ पूर्णमति माताजी को ऋषभ तक लाया गया। मार्ग पर उन पर पुष्प वर्षा की गयी। कार्यक्रम स्थल पर एक मंच बनाया गया था जहां पूर्णमति माताजी के लिए प्रवचन हेतू मंच बनाया गया था। समाज के तमाम लोग बड़ी संख्या में पहुंचे थे। उनके लिए बैठने की समुचित व्यवस्था की गयी थी। स्कूली बच्चों ने भी माताजी के प्रवचन सुनें व आर्शीवाद प्राप्त किया। इससे पहले पूर्णमति माताजी के स्वागत व सम्मान में ऋषभ की ओर से भी छोटे से कार्यक्रम को प्रस्तुत किया गया।
गदगद नजर आए जैन समाज के लोग
इस शानदार कार्यक्रम में जितने भी लोग खाए खासतौर से जो लोग जैन समाज से आए थे वो गदगद थे। उन्होंने बताया कि ऐसा शानदार और अद्भुत कार्यक्रम केवल डा. संजय जैन ही करा सकते हैं। इस कार्यक्रम की व्यवस्था को लेकर पूर्णमति माताजी जी भी प्रसन्न नजर आयीं। पूरा कार्यक्रम शानदार रहा। इसके सफल आयोजन का पूरा श्रेय डा. संजय जैन का जाता है। कार्यक्रम में आए लोगों के लिए अच्छे जलपान की भी व्यवस्था की गयी थी।