समाधि स्थल पर पहुंचे राहुल व सोनिया, पार्टी के सभी बड़े नेता रहे मौजूद, राहुल बोले दादी ने सिखाया आत्मसम्मान से जीना
नई दिल्ली। दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी को उनकी शाहदत के दिन नमन करने के लिए सांसद राहुल गांधी शुक्रवार को उनके समाधि स्थल पर पहुंचे। इस मौके पर श्रीमती सोनिया गांधी भी मौजूद रहीं। इनके अलाव कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे समेत कांग्रेस के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे। सभी ने श्रीमती इंदिरा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि आर्पित की।
दादी के याद कर यह बोले राहुल
दादी इंदिरा गांधी का याद कर कांग्रेस सांसद उनकी समाधि स्थल पर बेहद भावुक नजर आए। उन्होंने अपनी भावनाओं को एक्स के जरिये शेयर किया। उन्होंने लिखा कि ‘भारत की इंदिरा’- निडर, निर्णायक और ताकतवर के सामने अडिग। दादी, आपने हमें सिखाया कि भारत की पहचान और आत्म-सम्मान से बढ़कर कुछ नहीं। इंदिरा जी को याद करते हुए राहुल ने यह भी लिखा कि आपका साहस, करुणा और देशभक्ति हर कदम पर मुझे प्रेरित करती है।
मलिकर्जुन खड़गे ने बताया प्रेरणा का स्रोत
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे ने दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी का याद करते हुए एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि भारत की ‘आयरन लेडी’ इंदिरा गांधी का जीवन लाखों भारतीयों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उनका साहस, दृढ़ता और दूरदर्शी नेतृत्व हमेशा हमारे दिलों और दिमाग में जिंदा रहेगा। उन्होंने देश की सेवा में अपने जीवन का बलिदान दिया।