गन्ना भुगतान को भरेंगे हुंकार, बु.शहर व हापुड़ के किसान हैं परेशान, भुगतान करो वर्ना आंदोलन का एलान
मेरठ। किसानों के गन्ने के बकाए के विरोध में भाकियू के बैनर तले सोमवार को किसान गन्ना अधिकारियों का घेराव करेंगे। भाकियू के प्रदेश संगठन मंत्री राजकुमार करनावल ने बताया कि मंडल के जनपद बुलंदशहर व हापुड़ के गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू के कार्यकर्ता सोमवार को अधिकारियों का घेराव करेंगे। उन्होंने बताया कि बुलंदशहर हापुड के किसानों के गन्ना कैलेंडर में तमाम खामिया हैं। सिंभावली शुगर मिल व ब्रजनाथपुर शुगर मिल ने अभी तक किसानों के बकाए का भुगतान नहीं किया है। गन्ना बकाए के भुगवान की मांग को लेकर गन्ना भवन का घेराव किया जाएगा।
गन्ना भवन के घेराव का एलान
भाकियू के प्रदेश संगठन मंत्री राजकुमार करनावल, मेरठ मंडल अध्यक्ष गुड्डू प्रधान व युवा मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष लोकेश शिवाच ने कहा कि यदि किसानों के गन्ना भुगतान की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो किसान आंदोलन करेगा। उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों की गन्ना समस्या काफी है इसको लेकर के गन्ना अधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे।