बैटल ऑफ गलवान का इंतजार, सलमान के बर्थ डे पर पावरफुल टीजर रिलीज, देश के अलावा विदेशों में भी होगी रिलीज
नई दिल्ली/मुंबई। सलमान खान के जन्म दिन पर उनकी मूवी बैटल ऑफ गलवान की रिलीज की तारीख आ गयी है। रिलीज की तारीख को फैन्स भाईजान का बर्थडे गिफ्ट बता रहे हैं। ‘बैटल ऑफ गलवान’ का पावरफुल टीजर रिलीज हो गया है, साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी ऑफिशियल तौर पर अनाउंस कर दी गई है। यह फिल्म 17 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मूवी में सलमान के कई शानदार और पावर फूल डायलॉग हैं। “घाव को मेडल समझो, मौत दिखे तो सलाम करो” और अंत में गूंजता ‘भारत माता की जय’ का नारा.. बस इसी पर हॉल तालियों से गूंज उठेगा।
संतोष बाबू के रोल में आएंगे नजर
इस मूवी में सलमान खान कर्नल बिक्कुमल्ला संतोष बाबू के रोल में नजर आएंगे जो भारतीय सेना के बहादुर अफसर हैं। 1 मिनट 12 सेकंड के इस टीजर में सलमान का दमदार डायलॉग है, “घाव को मेडल समझो, मौत दिखे तो सलाम करो” और अंत में गूंजता ‘भारत माता की जय’ का नारा रोंगटे खड़े कर देता है। टीजर की शुरुआत ऊंचाई वाली गलवान घाटी के कठिन इलाके से होती है, जहां बिना हथियारों के हाथों-हाथ लड़ाई दिखाई गई है।
गलवान में हुई झड़प की कहानी
सलमान की यह मूवी चीन के साथ हुई एक सच्ची घटना पर आधारित है। जब भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच बिना गोली चलाए क्लब्स और पत्थरों से लड़ाई हुई थी। इस घटना में 20 भारतीय जवान शहीद हुए थे, जिनमें कर्नल संतोष बाबू भी शामिल थे, जिन्हें मरणोपरांत महावीर चक्र से सम्मानित किया गया।
बैटल ऑफ गलवान के बारे में
मूवी के डायरेक्टर अपूर्व लाखिया जिन्होंने शूट आउट एट लोखंडवाला बनायी, प्रोडयूसर सलमा खान सलमान खान फिल्मस के बैनर तले, कलाकारों में सलमान खान लीड रोल में चित्रांगदा सिंह, जेसन थम, हर्ष शाह, तान्या देसाई आदि। संगीत हिमेश रेशमिया का बैकग्राउंड स्कोर और स्टेबिन बेन की वॉइस टीजर को और प्रभावशाली बनाती है।
टीयर शेयर करते हुए सलमान ने लिखा
सलमान खान ने टीजर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा: “#BattleOfGalwan Teaser Out Now!” फैंस के लिए यह जन्मदिन का बेस्ट गिफ्ट साबित हुआ। फिल्म की रॉ एक्शन, देशभक्ति और इमोशनल डेप्थ से 2026 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बनने के संकेत मिल रहे हैं।