

ना जाम में फंसोगे ना थमेंगे गाड़ी के पहिए, जाम की आफत से मिलेगी राहत, विधायक अमित अग्रवाल ने अफसरों के साथ किया प्रमुख चौराहों का निरीक्षण, अंबेडकर चौक से बच्चा पार्क तक 13 स्थलों का होगा चौड़ीकरण और ट्रैफिक सुधार
मेरठ। यदि सब कुछ ठीक रहा तो ना तो जाम के लिए बदनाम चौराहों पर जाम लगेगा और ना ही गाड़ियों के पहिए थमेंगे। दरअसल जो काम पुलिस प्रशासन के अफसर नहीं कर सके उसका अंजाम तक पहंचाने का बीड़ा कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने उठाया है। मंगलवार को उन्होंने निगम नगरायुक्त सौरभ गंगवार व चीफ इंजीनियर के साथ शहर के प्रमुख चौराहों का स्थलीय निरीक्षण किया।
इसका मकसद ट्रेफिक सिस्टम को सरल बनाना है। इस दौरान अफसरों को लेकर अमित अग्रवाल कचहरी अंबेडकर चौक, मेघदूत पुलिया, ईव्स चौराहा, बुढ़ाना गेट चौराहा, खैर नगर चौराहा, छतरी वाला पीर, घंटाघर चौराहा, रेलवे रोड चौराहा, केसरगंज चौराहा तथा जली कोठी, पटेल नगर, बच्चा पार्क पहुंचे। उन्होंने सभी स्थलों पर यातायात दबाव, सड़क चौड़ाई, अवैध अतिक्रमण और सिग्नल व्यवस्था का गहन अध्ययन किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्रमुख मार्गों और चौराहों के चौड़ीकरण का कार्य प्राथमिकता के आधार पर शुरू किया जाए, ताकि शहर को जाम और अव्यवस्था की आफत से राहत मिले।
उन्होंने यह भी कहा कि अतिक्रमण हटाने, पार्किंग की सुव्यवस्था और सिग्नल सिस्टम के आधुनिकीकरण पर विशेष ध्यान देना चाहिए। कैंट के सर्वांगीण विकास और नागरिक सुविधाओं लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। हमारा लक्ष्य है कि मेरठ की सड़कों पर हर नागरिक को निर्बाध, सुरक्षित और सहज यातायात सुविधा मिले।