
निरीक्षण को अचानक वर्कशॉप पहुंचे, ट्रांसफार्मरों के रखरखाव की ली जानकारी, एमडी की हिदायत खराब होते ही तुरंत बदले ट्रांसफार्मर
मेरठ। पीवीवीएनएल एमडी रवीश गुप्ता निरीक्षण को अचानक पावर वर्कशॉप पहुंच गए। उन्होंने वर्कशॉप के परिचालन, कर्मचारियों की सुरक्षा और ट्रांसफार्मर की गुणवत्ता और रख-रखाव की जानकारी की। साथ ही ट्रांसफार्मर की उपलब्धता की भी जानकारी ली और मुख्य रख-रखाव ट्रांसफार्मर आयल, टैक, ट्रांसफार्मर कूलिंग कॉयल और ब्रैथर सहित उपयुक्त होने वाली सामग्री एवं पार्ट का निरीक्षण और उनकी कार्यशीलता की जांच की।
खराब ट्रांसफार्मरों को लेकर हिदायत
रवीश गुप्ता ने निर्देश दिए कि ट्रांसफार्मर खराब होने पर, तत्काल बदला जाए। उन्होंने ट्रांसफार्मर रिपेयर प्रोसेस की प्रक्रिया देखी और निर्देश दिए कि व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों का अनिवार्य रूप से उपयोग किया जाए। सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करें जिसमें सेफ्टी हैलमेट, ग्लब्स और अन्य व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण का अनिवार्य रूप से उपयोग किया जाए। उन्होंने ट्रांसफार्मर के लाईन डायग्राम, टैंक, कोर कॉयल, असेम्बली यूनिट का परीक्षण किया। बाइंडिंग सेक्शन का निरीक्षण करने पर बाइंडिंग मशीन की कार्यशीलता और ट्रांफार्मर टैस्टिंग की जांच को परखा और लाईन कनेक्शनों की विस्तृत जांच की।
उन्होंने विक्टोरिया पार्क स्थित विद्युत भण्डार केन्द्र मेरठ का भी भ्रमण किया और सामग्री के सही रख-रखाव और स्कैब डिस्पोजल नियमानुसार सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भण्डार केन्द्र पर साफ-सफाई व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाए, भण्डर केन्द्र पर सामग्री को सुव्यवस्थित से रखा जाए, फायर सेफ्टी इक्विपमेंट की नियमित रूप से चैकिंग कराई जाए। उन्होनें निर्देश दिए की विद्युत भण्डार केन्द्र में स्थित सीसी टीवी कैमरों को कार्यशील रखा जाए। फायर एक्सटिंग्विशर की भी जाँच की।
ये रहे मौजूद
कार्यशाला के निरीक्षण के दौरान उमेश चन्द सोनकर अधीक्षण अभियन्ता विद्युत कार्यशाला मण्डल मेरठ, सोनम सिंह स्टॉफ आफिसर, अरुणेन्द्र कुमार राव अधिशासी अभियन्ता कार्यशाला खण्ड मेरठ, अमित कुमार सहायक अभियन्ता, नीरज कुमार अवर अभियन्ता कार्यशाला मेरठ, अमित शर्मा अवर अभियन्ता आदि तथा विद्युत भण्डार केन्द्र के निरीक्षण के दौरान आदेश कुमार कौशल अधीक्षण अभियन्ता विद्युत भण्डार मण्डल मेरठ, वरूण वर्मा अधिशासी अभियन्ता विद्युत भण्डार खण्ड मेरठ एवं अवधेश कुमार सहायक अभियन्ता भण्डार आदि अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।