रेनॉल्ड डस्टर की धमाकेदार वापसी

kabir Sharma
3 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

रेनॉल्ड इंडिया ने गणतंत्र दिवस पर की लॉच, क्रेटा व सैल्टोस को देगी टक्कर, नई रेनाॅल्ड के फीचर व परफॉरमेंस में काफी कुछ

नई दिल्ली/चेन्नई। रेनॉल्ट इंडिया की नयी रेनॉल्ट डस्टर क्रेटा और सैल्टोस सरीखी गाड़ियों के लिए काफी टफ साबित हो सकती है। न्यू जनरेशन की Renault Duster 2026 को गणतंत्र दिवस के मौके पर लॉच किया गया है। किसी का नाम लिए बगैर कंपनी की ओर से इसके कई निहितार्थ बताए गए हैं। साल 2012 में SUV सेगमेंट को परिभाषित करने वाली इस कार ने 2022 में ब्रेक लिया था, लेकिन Renault Duster की वापसी हुई है। CMF-B प्लेटफॉर्म पर बनी यह Duster अब ज्यादा मॉडर्न, पावरफुल और फीचर-लोडेड है, जो Hyundai Creta, Kia Seltos, Maruti Grand Vitara जैसे दिग्गजों को सीधी टक्कर देगी।

ये हैं खूबियां

नयी Renault Duster की खूबियों की यदि बात की जाए तो Renault Duster न्यू जनरेशन में 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल मिल्ड-हाइब्रिड (128 bhp पावर + 230-250 Nm टॉर्क) – भारत में सबसे ज्यादा उम्मीद इसी से है। लो-एंड और मिड-रेंज में जबरदस्त पुल, ओवरटेकिंग आसान, हाईवे पर स्थिर एकदम स्मूथ। टर्बो 163 PS पावर + 280 Nm टॉर्क (ग्लोबल में उपलब्ध, भारत में आने की संभावना) – 6-स्पीड DCT के साथ दमदार एक्सीलरेशन। हाईब्रिड बैरिएंट के साथ 1.6-लीटर या 1.8-लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड (140 bhp + इलेक्ट्रिक मोटर) – शहर में बेहतरीन माइलेज (20-22+ kmpl संभावित), रिजनरेटिव ब्रेकिंग और स्टॉप-स्टार्ट। ड्राइविंग की यदि बात की जाए तो पुरानी Duster की तरह रग्ड और प्लांटेड, लेकिन अब NVH (नॉइज, वाइब्रेशन, हार्शनेस) में बड़ा सुधार – ज्यादा शांत और स्मूद। सस्पेंशन अब भी खराब रोड्स पर अब्सॉर्बेंट, ऑफ-रोड कैपेबिलिटी बरकरार। इसके अलावा मैनुअल + ऑटोमैटिक (DCT) ऑप्शन, 4×4 वैरिएंट की उम्मीद टॉप मॉडल में भी। सबसे बड़ी बात माइलेज तो वो मिल्ड-हाइब्रिड में 18-22 kmpl (ARAI), हाइब्रिड में और बेहतर किया है।

स्टेफेन डेब्लेज बोले शानदार है ये

रेनॉल्ट के CEO स्टेफेन डेब्लेज ने कहा, “Duster भारत में हमारी सबसे बड़ी कहानी है। नई Duster न सिर्फ परफॉर्मेंस बल्कि वैल्यू, टेक्नोलॉजी और रग्डनेस का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है।” लॉन्च इवेंट में मिलिंद सोमन और रणविजय सिंह ने भी हिस्सा लिया, जहां Duster को ‘रोडीज’ गैंग का हिस्सा बताया गया।

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *