ऋषभ: साजिश नाकाम-होंगे चुनाव

ऋषभ: साजिश नाकाम-होंगे चुनाव
Share

ऋषभ: साजिश नाकाम-होंगे चुनाव, मेरठ के छावनी के वेस्ट एंड रोड मंदिर मार्ग स्थित प्रतिष्ठित ऋषभ के शुभ चिंतकों के लिए एक और बड़ी गुड न्यूज है। वो यह कि तमाम साजिशें व अड़ंगों के बावजूद प्रशासन ने ऋषभ एकाडेमी की प्रबंध समिति के चुनाव का रास्ता साफ कर दिया है। शासन की ओर से तय एक लंबी प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत डिप्टी रजिस्ट्रार सोसाइटी ने ऋषभ एकाडेमी की प्रबंध समिति के चुनाव कराए जाने के लिए एसडीएम पत्र लिखा है। ऋषभ एकाडेमी का चुनाव अब महज चंद कदम दूर है। लेकिन यह सब इतना आसान नहीं था जितना नजर आता है। कुछ तत्वों ने ऋषभ एकाडेमी के चुनाव में विध्न डालने की पूरी कोशिश की। सभी प्रकार के कृत्य चुनाव प्रक्रिया की घोषणा में लगाए गए। लेकिन अंतोगत्वा सत्यमेव जयते की तर्ज पर सभी पक्षों देख व समझ कर उनकी बारीकि से जांच कर रजिस्ट्रार सोसाइटी ने चुनाव कराए जाने के लिए एसडीएम को नामित कर दिया है। इस आश्य का एक पत्र एसडीएम के यहां पहुंच गया है। साथ ही ऋषभ एकाडेमी के चुनाव कराए जाने के लिए हाईकोर्ट के आदेशों, मतदाता सूची समेत तमाम आवश्यक कागजात रजिस्ट्रार सोसाइटी ने एसडीएम से भेंट कर पूरी प्रक्रिया की जानकारी देते हुए उन्हें सौंप दिए हैं। ऋषभ एकाडेमी की चुनावी प्रक्रिया अब अंतिम चरण में मानी जा रही है। एसडीएम को अब केवल चुनाव की तिथि का एलान करना भर बाकि है। तिथि के एलान के साथ ही एक निर्धारित तिथि के भीतर चुनावी प्रक्रिया पूरी करने के लिए एसडीएम प्रशासन की ओर से जिन भी अधिकारी को अधिकृत करेंगे वह चुनाव संपन्न कराएंगे। मसलन मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन, नामकन की तिथि, नाम वापसी का समय, नामांकन पत्रों की जांच और अंत में मतदान का संपन्न कराना। जानकारों का कहना है कि जहां तक ऋषभ के चुनाव की बात है तो पूरी प्रक्रिया अंतिम दौरे में है।  यह बात अलग है कि ऋषभ के चुनाव में बाधा डालने को तमाम हथकंडे अपनाए गए, लेकिन साजिशों ने मुंह की खाई।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *