MEERUT ग्राम डालमपुर, 5 मई /श्रीमती ऋचा सिंह , राष्ट्रीय लोकदल खेल प्रकोष्ठ जिला द्वारा आरंभ किए गए “नारी नवोदय अभियान” के तहत आज ग्राम डालमपुर स्थित मठ मंदिर परिसर में आयोजित “ग्रामीण महिला उद्यमी सम्मेलन एवं चौधरी अजीत सिंह स्मृति दिवस” ऐतिहासिक रूप से संपन्न हुआ। इस आयोजन ने ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं में आत्मविश्वास, नेतृत्व और उद्यमशीलता की अलख जगाई।

नारी नवोदय अभियान” के अंतर्गत ग्रामीण महिला उद्यमी सम्मेलन का भव्य आयोजन, गांव की महिलाओं ने दिखाई नेतृत्व की ताकत, RLD की पहल को मिली ज़मीन से जुड़ी सराहना
कार्यक्रम की अगुवाई राष्ट्रीय लोकदल की राष्ट्रीय महासचिव (खेल प्रकोष्ठ) श्रीमती ऋचा सिंह ने की। उन्होंने चौधरी अजीत सिंह जी की पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, “अब गांव की नारी सिर्फ परिवार की रीढ़ नहीं, देश की प्रगति की भागीदार भी बनेगी। नारी नवोदय अभियान इसी उद्देश्य के साथ चलाया जा रहा है।”
कार्यक्रम की मुख्य झलकियां:
• स्वयं सहायता समूह (SHGs) की महिलाओं की भागीदारी
• प्रेरक भाषण, वित्तीय साक्षरता संवाद, और राजनीतिक भागीदारी पर चर्चा
• ग्रामीण महिला उद्यमियों को मंच पर सम्मान-पत्र और प्रशंसा चिह्न देकर सम्मानित किया गया
• RLD की ओर से महिलाओं को राजनीतिक भागीदारी और स्थानीय नेतृत्व के लिए आमंत्रित किया गया
ग्राम प्रधान श्री वीरपाल सिंह ने कहा की इस आयोजन ने ग्रामीण महिलाओं को न केवल प्रेरित किया, बल्कि उन्हें सामाजिक एवं राजनीतिक मंच से जुड़ने का अवसर भी प्रदान किया। कार्यक्रम में आसपास के गाँवों की महिलाओं, सामाजिक संगठनों और RLD कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती ज्योति शर्मा ने किया । ऋचा सिंह ने जानकारी दी कि “नारी नवोदय अभियान” के अंतर्गत इस प्रकार के कार्यक्रम वर्ष भर चलाए जाएंगे, जिनमें महिला सशक्तिकरण, स्वरोज़गार प्रशिक्षण, नेतृत्व निर्माण और राजनीतिक भागीदारी को प्राथमिकता दी जाएगी। कार्यक्रम को सफल बनाने में डालमपुर ग्राम प्रधान बीरपाल सिंह , जयराज सिंह एडवोकेट , डॉ देवेन्द्र गौतम , श्रीमती विभा सिंह , श्रीमती रीता वर्मा , रंजीता वर्मा , श्रीमती परमिता, श्रीमती बाला चिंदौरी , श्रीमती राकेश का योगदान रहा । कार्यक्रम का समापन “जय नारी शक्ति – जय चौधरी अजीत सिंह” के नारों के साथ हुआ।
नीट पेपर: इन्हें कलावा हेयर व नोज पिन से नकल का खतरा
नमो: रैपिड से उतरते ही बस तैयार
नीट पेपर: इन्हें कलावा हेयर व नोज पिन से नकल का खतरा