मामले को गलत रंग देने का आरोप, गुरुद्वारे के आसपास अपवित्रता, पुलिस को दिया ज्ञापन
मेरठ। हिन्दू संगठन के नेता सचिन सिरोही ने थापर नगर मकान प्रकरण को लेकर रविवार को भी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि सबसे दुखद यह है कि इस मामले की गंभीरता नहीं समझी जा रही है। मामले को गलत मोड़ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो लोग इस साजिश में लगे हैं उनकी साजिश सफल नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस सही दिशा में काम नहीं कर रही है। कुछ लोग इसको दूसरा रंग देने में उतारू है
थाना पहुंचकर जताया रोष
सचिन सिरोही रविवार को थाना सदर बाजार पहुंचे और घटनाक्रम पर नाराजगी जताते हुए कहा कि विधर्मी लोगों ने आज गुरूद्वारे के बाहर मीट के टूुकडेÞ फैंके। रात के वक्त वहां पर कुछ लोग शराब पीते हैं। अपवित्रता फैलाते हैं। वो ऐसा नहीं होने देंगे। उन्होंने इसको लेकर एक शिकायती पत्र भी पुलिस को दिया। बाद में वहां एसपी सिटी भी पहुंच गए थे।