कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने किया शुभारंभ, सदर बाजार में जीटीएस एवं सीटीयू का शुभारंभ


मेरठ। स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान के अंतर्गत कैंट बोर्ड प्रशासन ने मंगलवार को सदर बाजार क्षेत्र में सफाई लक्ष्य इकाई Cleanliness Target Unit – CTU) का रूपांतरण एवं स्थानांतरण किया गया। इसके लिए बोर्ड ने क्षेत्र में कचरा ट्रांसफर स्टेशन (GTS) का निर्माण भी किया है, जिससे खुले में कूड़ा डालने की प्रथा समाप्त हो सके और नागरिकों को वैज्ञानिक एवं स्वच्छ अपशिष्ट प्रबंधन की सुविधा मिल सके।
कैंट के लोगों के लिए बोर्ड की इस नई पहल व सुविधा का शुभारंभ मंगलवार को कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने किया। इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता, व्यापारी, शिक्षाविद्, स्वच्छता व पर्यावरण कार्यकर्ता तथा कैंट के बाशिंदे भी मौजूद।
सीईओ कैंट जाकिर हुसैन ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य खुले में कचरा फेंकने की प्रथा को समाप्त करना तथा इसे वैज्ञानिक एवं पर्यावरण अनुकूल अपशिष्ट प्रबंधन प्रणाली से बदलना है। उन्होंने बताया कि जीटीएस और सीटीयू स्थानांतरण से कचरे का उचित पृथक्करण, संग्रहण एवं निस्तारण सुनिश्चित होगा, जिससे स्वास्थ्य संबंधी खतरों एवं प्रदूषण में कमी आएगी। साथ ही क्षेत्र का सौंदर्यीकरण भी हुआ है, जिससे कैंट के लोगों को बेहतर सुविधा मिलेगी। कैंट निवासियों को दी गई इस सुविधा का पूरा श्रेय इंजीनियरिंग सेक्शन हेड एई पीयूष गौतम को दिया गया।
इस मौके पर सीईओ कैन्ट बोर्ड जाकिर हुसैन, संयुक्त मुख्य अधिशासी अधिकारी हर्षिता, नामित सदस्य डॉ. सतीश चंद्र शर्मा, इंजीनियर सेक्शन हेड (सहायक अभियंता) एई पीयूष गौतम, कार्यालय अधीक्षक जयपाल सिंह तोमर, सफाई अधीक्षक बी.के. त्यागी, सफाई निरीक्षक अभिषेक गंगवार तथा राजस्व अधीक्षक राजेश जॉन सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
इस अवसर पर छावनी परिषद मेरठ ने यह संकल्प लिया कि वह आगे भी इस प्रकार की अभिनव पहलों को जारी रखेगा, जिससे बेहतर स्वच्छता, शून्य कचरा एवं नागरिक सुविधाओं में वृद्धि सुनिश्चित हो सके। सदर बाजार में जीटीएस एवं सीटीयू का शुभारंभ छावनी क्षेत्र को स्वच्छ, हरित एवं सुंदर छावनी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।