नसीहत ना करें खाने की बर्बादी, कुनिका सदानंद की इमोशनल विदाई, सात दिसंबर का बेसब्री से इंतजार
नई दिल्ली/मुंबई। बिग बॉस यानि सलमान खान घर के लोगों से खाने की बर्बादी पर सख्त नाराज हैं। उन्होंने घर वालों को नसीहत देते हुए कहा कि आप लोग खाना फैंक रहे हैं बर्बाद कर रहे हैं और देश में लाखों लोग आज भी भूखे सो रहे हैं। शर्म आनी चाहिए। यदि खाने की बर्बादी करनी है तो शो से बाहर हो जाए।
उफान पर घर का तूफान
बिगबॉस के घर का तूफान अब ऊफान पर है। वीकेंड का वार एपिसोड ने दर्शकों के होश उड़ा दिए। सिर्फ 13 दिनों में ग्रैंड फिनाले (7 दिसंबर) की ओर बढ़ते हुए, शो ने एक और बड़ा धमाका किया। एक्ट्रेस कुनिका सदानंद घर से बाहर हो गईं। सलमान खान ने इस बार न सिर्फ एविक्शन की घोषणा की, बल्कि घरवालों को खाने की बर्बादी और आपसी झगड़ों पर खुलकर डांटा। लेकिन ये सब कुछ से पहले, आइए जानते हैं एपिसोड की टॉप 5 रोचक बातें जो सोशल मीडिया पर छा गई हैं!
गुस्ताख इश्क का प्रमोशन
एपिसोड का हाइलाइट था बॉलीवुड डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का आगमन। आने वाली फिल्म ‘गुस्ताख इश्क’ की प्रमोशन के दौरान तान्या मित्तल ने कहा, “मनीष सर, मेरा परिवार सालों से आपके डिजाइन पहनता है!” मनीष ने हंसते हुए जवाब दिया, “अरे, इसी वजह से तो मैं फिल्में बना पाया!” सलमान और बाकी गेस्ट्स (फातिमा सना शेख, विजय वर्मा) हंस-हंसकर लोटपोट हो गए। ये मोमेंट इतना क्यूट था कि X पर मीम्स की बाढ़ आ गई – “तान्या की फैमिली ने मनीष को अमीर बनाया!