पीएल शर्मा रोड स्थित बंसल शोरूम की BGAUSS इलेक्ट्रोनिक स्कूटी बनी बहनों की पहली पंसद, तमाम भाइयों ने दी बहनों को BGAUSS इलेक्ट्रोनिक स्कूटी
मेरठ। रक्षाबंधन में बहनों की पहली पसंद इलेक्ट्रोनिक स्कूटी रही। भाइयों ने भी अपनी बहनों को निराश नहीं किया और शगुन में उन्होंने स्कूटी ही दी। स्कूटी के लिए इन भाइयों व बहनों ने सीधे पीएम शर्मा रोड स्थित इलेक्ट्रोनिक स्कूटी के सबसे विश्वसनीय शोरूम बंसल का रूख किया। रक्षा बंधन पर बड़ी संख्या में BGAUSS इलेक्ट्रोनिक स्कूटी जिनकी पहली पंसद बनी वो। शाेरूम के मालिक अंकुर बंसल ने इस शानदार इलेक्ट्रोनिक स्कूटी की उन्हें तमाम खूबियां बतायीं। अपनी बहन के लिए राखी के शगुन के रूप में इलेक्ट्रानिक स्कूटी खरीदने पहुंचे दर्पण और उनकी बहन सोनम स्कूटी को लेकर अंकुर बंसल द्वारा बतायी गई तमाम खूबियों को सुनकर गदगद हो उठे। सोनम ने अपने भाई दर्पण से कहा कि भाई मुझे सच में ऐसी ही स्कूटी चाहिए थी। सोनम ने यह भी कहा कि जैसी स्कूटी वह चाहती थी वो तमाम खूबियां BGAUSS इलेक्ट्रोनिक स्कूटी में मौजूद हैं। उनके भाई ने भी अपनी बहन की इच्छा पूरी करने में पल भर की देरी नहीं लगाई और बहन ने जो BGAUSS इलेक्ट्रोनिक स्कूटी पंसद की थी उन्हें रक्षा बंधन के शगुन के तौर पर भेज कर दी। इस मौके पर परिवार के तमाम सदस्य भी BGAUSS इलेक्ट्रोनिक स्कूटी के लिए पीएल शर्मा रोड स्थित BGAUSS इलेक्ट्रोनिक स्कूटी के पीएल शर्मा रोड स्थित शोरूम पर पहुंचे थे। भाई दर्पण ने जो स्कूटी भेंट की उससे सोमन बहुत खुश थी।