
अभिनंदन एग्जीबिशन का आयोजन, होटल 22-बी में आयोजित, शहर के तमाम बड़ी हस्तियां रहीं मौजूद
मेरठ। अभिनंदन एग्ज़ीबिशन द्वारा आयोजित शीतकालीन खरीदारी महोत्सव का आयोजन छावनी के बाउंड्री रोड स्थित होटल 22-बी में किया गया। इस मौके पर शहर के तमाम हाईफाई फैमली से परिवार पहुंचे थे। जिन्होंने सर्दी का लुफ्त उठाते हुए खरीदारी भी की। आयाेजन प्रमुख संजना वत्स रस्तौगी ने बताया कि अभिनंदन एग्ज़ीबिशन के तत्वावधान में रविवार को शीतकालीन खरीदारी महोत्सव अत्यंत सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह भव्य आयोजन दोपहर 12 बजे से रात्रि 9 बजे तक 22 बी रिसॉर्ट, मेरठ कैंट में आयोजित किया गया, जिसमें शहरवासियों की भारी भीड़ उमड़ी और कार्यक्रम को जबरदस्त उत्साह व सराहना मिली।
महोत्सव में जमकर मनोरंजन
महोत्सव में मनोरंजन, खरीदारी और स्वाद से भरपूर अनेक आकर्षण रहे। सजीव संगीत प्रस्तुति ने समां बांधा,विविध खानपान स्टॉल, बंपर तंबोला, खेल एवं गतिविधि स्टॉल, उपहार वितरण तथा विशेष खरीदारी ऑफ़र्स ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम के दौरान प्रत्येक दो घंटे में तीन-तीन भाग्यशाली विजेताओं का चयन किया गया, जिसे प्रतिभागियों का शानदार प्रतिसाद मिला। बच्चों के लिए आयोजित बाल कार्यशाला भी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। आयोजक कामाक्षी जिंदल पाखी जिंदल संजना वत्स रस्तोगी के अनुसार, यह महोत्सव पूरे परिवार के लिए आनंद, उत्साह और यादगार अनुभव लेकर आया तथा शहरवासियों का अपार सहयोग प्राप्त हुआ।