नि:शुल्क बदले जा रहे हैं, उपभोक्ताओं के परिसरों पर स्मार्ट मीटर
कर्मचारी द्वारा शुल्क, माँगा जाता है तो इसकी शिकायत खण्ड/ उपखण्ड कार्यालयअथवा हेल्प लाइन नं. 1912 पर करें
मेरठ। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि० के समस्त 14 जनपदों के अन्तर्गत उपभोक्ताओं के परिसरों पर स्थापित मीटरों को, स्मार्ट मीटर से बदलने का कार्य, भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आरडीएसएस के अन्तर्गत किया जा रहा है। सभी परिसरों पर स्मार्ट मीटर तथा आरमर्ड सर्विस केबिल विभाग द्वारा, निर्धारित कार्यदायी संस्था द्वारा नि:शुल्क बदले जा रहे हैं। पीवीवीएनएल एमडी ईशा दुुहन ने बताया कि स्मार्ट मीटर स्थापित करने का समस्त कार्य, कार्यदायी संस्था एएमआईएसपी मै. पश्चिमांचल इन्फा लि. द्वारा नि:शुल्क रूप से किया जा रहा हैं। इस संबंध मे सभी सम्मानित उपभोक्ताओं से अपील है कि उपभोक्ता के परिसर पर, मीटर स्थापित कर रही कार्यदायी संस्था या उसके कर्मचारी को किसी प्रकार का अतिरिक्त भुगतान न करें यदि स्मार्ट मीटर स्थापना के कार्य हेतु कोई भी कर्मचारी किसी भी प्रकार का शुल्क मांगता हैं तो उसकी सूचना खण्ड / उपखण्ड कार्यालय अथवा विद्युत हेल्प लाइन नं. 1912 पर दर्ज करायें। उपभोक्ता के परिसर पर स्मार्ट मीटर स्थापित हो जाने के उपरान्त, बिल संबंधी समस्याऐं समाप्त हो जाऐगी, गलत बिल आने की संभावना नही रहेगी, खपत के अनुसार सही रीडिंग का बिल उपभोक्ता को प्राप्त होगा, हर माह रीडिंग कराने से छुटकारा मिलेगा, खपत के अनुसार उपभोक्ता बिजली खर्च पर स्वंय नियंत्रण कर सकेंगे।