एसआईआर अभियान की कर रहे समीक्षा, लोगों से प्रपत्र भरने का आग्रह, शहर विधानसभा में घर-घर पहुंच रहे हैं सपा नेता
मेरठ। एसआईआर अभियान में किसी का वोट बनने से ना छूट जाए इसके लिए सपा नेता घर-घर जा रहे हैं। सपा के सीनियर नेता अफजाल सैफी इसको लेकर खासे प्रयासरत हैं। उन्होंने पूरा अपडेट आलाकमान का भी भेजा है। उन्होंने लाेगों से अनुरोध किया कि अभियान के तहत दिए जा रहे प्रपत्र अवश्य भरवाएं। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही ना बनतें। किसी के बहकावे या झांसे में ना आएं। डरने की कतई जरूरत नहीं है। जो प्रपत्र भरकर बीएलओ को दें उसकी रिसीव दूसरे फार्म पर जरूर लें ताकि सनद रहे और वक्त जरूरत पर काम आ सके।
शहर विधानसभा के कई मोहल्लों में पहुंचे
भारत निर्वाचन आयोग के आदेश पर विशेष पुनरीक्षण मतदाता अभियान एस आई आर अभियान के अंतर्गत आज 48 शहर विधानसभा के भाग संख्या 315 लखीपुर गली नंबर 18 में मतदाताओं के एस आई आर के फॉर्म भरते हुए समाजवादी पार्टी के पूर्व पार्षद दल नेता अफजाल सैफी एवं वार्ड 75 की पार्षद मुस्तफा अंसारी व बी एल ओ द्वारा भारी संख्या मतदाता पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत फॉर्म भरे गए तथा आम मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि जिन्होंने एस ए आर के फॉर्म बूथ लेवल अफसर से प्राप्त कर लिए हैं वह तत्काल जमा करवाये एवं उनके साथ 2003 की मतदाता सूची जिसमें माता-पिता दादा दादी अथवा नाना नानी में से किसी एक के नाम की मतदाता सूची का पर्चा फॉर्म के साथ लगे अगर 2003 की मतदाता सूची में अभ्यर्थी यानी मतदाता का नाम खुद का है तो वह अपने नाम का मतदाता फार्म के साथ 2003 की मतदाता सूची का सम्मिलित कर जमा करें पूर्व पार्षद नेता अफजाल सैफी ने कहा कि बूथ लेवल अफसर जानबूझकर मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में ढिलाई बरत रहे हैं जिससे कि अल्पसंख्यक वर्ग के मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित ना हो सके भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर प्रशासन एवं बूथ लेवल अफसर व सुपरवाइजर समाजवादी पार्टी के पार्षदों पूर्व पार्षदों में आम जनता के फोन भी नहीं उठा रहे हैं इससे प्रबल आशंका है कि अल्पसंख्यक वर्ग के भारी तादाद में वोट एस ए आर में कट जाएंगे क्योंकि बूथ लेवल अफसर आम जनता के फॉर्म नहीं भरा रहे और अधिकांश लोग विधानसभा का नंबर और नाम गलत अंकित कर रहे हैं और बूथ स्तरीय अफसर फॉर्म में व्याप्त त्रुटी को दुर नहीं करा रहे जिससे भारी संख्या में मतदाताओं के नाम एस ए आर की सूची से गायब हो जाएंगे और यह बहुत गहरी साजिश है पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक वर्ग के वोट काटना भाजपा और बी एल ओ के माध्यम से प्रशासन के अधिकारी काटना चाहते हैं समाजवादी पार्टी के तमाम बी एल ए से गुजारिश है कि सजगता के साथ त्रुटि रहित फॉर्म जमा कराए तथा भाजपा और प्रशासन की षड्यंत्र कार्य नीति से सचेत रहें और अपनी वोट को बचाने का कार्य करें।
ये रहे मौजूद
आज के इस अभियान में पूर्व पार्षद दल नेता अफजाल सैफी पार्षद पति मुस्तफा अंसारी दानिश अंसारी बबलू खान मोहम्मद असद इरफान अंसारी जमाल अहमद आदि उपस्थित रहे। यह जानकारी अफजाल सैफी पूर्व पार्षद दल नेता नगर निगम मेरठ समाजवादी पार्टी ने दी।