ओयाे और स्पा को लेकर मेरठ बदनाम, बेगमपुल सरीखा इलाका भी महफूज नहीं, पुलिस कर रही है लगातार कार्रवाई
मेरठ।मेरठ शहर में स्पा सेंटर्स, मसाज पार्लर्स और ओयो होटलों में जिस्मफरोशी का धंधा पिछले कुछ वर्षों से तेजी से फल-फूल रहा है। केवल बाईपास ही नहीं बल्कि लालकुर्ती का बेगमपुल पॉश इलाका भी इससे अछूता नहीं। नाम ना छापे जाने की शर्त पर पीएल शर्मा रोड के कुछ व्यापारियों ने बताया कि खास बेगमपुल चौराहे पर स्पा के नाम पर अनैतिक धंधा चल रहा है। केवल बेगमपुल नहीं नहीं लालकुर्ती के गंगा प्लाजा में भी इसी प्रकार के अनैतिक धंधे की चर्या है। हैरानी की बात तो यह है जहां ये अनैतिक धंधे की बात सुनने में आयी है उसी स्थान पर गर्ल्स कोचिंग सेंटर भी चल रहा है।
वैध व्यवसाय अवैध धंधा
ये जगहें वैध व्यवसाय की आड़ में अवैध गतिविधियों का केंद्र बनी हुई हैं। स्पा सेंटर्स में ब्लैकमेलिंग और एक्सटॉर्शन के मामले भी सामने आए हैं, जबकि ओयो होटलों में अविवाहित जोड़ों के लिए नई पॉलिसी लागू करने के बावजूद ऐसी गतिविधियों की शिकायतें जारी हैं। इस रिपोर्ट में हम इन घटनाओं का विस्तृत विश्लेषण करेंगे, जो शहर की सामाजिक संरचना पर गहरा असर डाल रही हैं।
स्पा सेंटर्स में चल रहा सेक्स रैकेट का हुआ था छापे में खुलासा
मेरठ पुलिस ने पिछले एक साल में कई स्पा सेंटर्स और मसाज पार्लर्स पर छापेमारी की है, जहां सेक्स रैकेट चलाए जा रहे थे। नवंबर 2024 में, मेडिकल क्षेत्र में स्थित “द सिजर फैमिली” नामक यूनिसेक्स सैलून और मसाज पार्लर पर पुलिस ने छापा मारा। यहां से 16 लोग गिरफ्तार किए गए, जिनमें 9 महिलाएं शामिल थीं। यह रैकेट मसाज सर्विस की आड़ में चल रहा था, और टिप-ऑफ के आधार पर कार्रवाई की गई। पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक सामग्री और हिडन कैमरे भी बरामद किए, जो ब्लैकमेलिंग के लिए इस्तेमाल हो रहे थे।
एक अन्य घटना में, सितंबर 2025 में, गढ़ रोड पर सम्राट शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में कंप्यूटर सेंटर की आड़ में चल रहे स्पा सेंटर पर छापा पड़ा। यहां से 9 महिलाएं गिरफ्तार की गईं, और जांच में पता चला कि यह जगह सेक्स रैकेट का अड्डा बनी हुई थी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ऐसे सेंटर्स अक्सर शहरी इलाकों में छिपे रहते हैं और सोशल मीडिया या व्हाट्सएप के जरिए ग्राहकों को आकर्षित करते हैं।
फरवरी 2025 में, मेरठ पुलिस ने कई स्पा सेंटर्स पर एक साथ छापेमारी की, जिसमें 16 महिलाएं और 8 पुरुष गिरफ्तार हुए। ये सेंटर्स प्रॉस्टिट्यूशन में शामिल थे, और जांच में स्थानीय पुलिस अधिकारियों की मिलीभगत की भी आशंका जताई गई। एक पुलिस अधिकारी को जनवरी 2025 में सस्पेंड भी किया गया, जब पता चला कि वह स्पा सेंटर में सेक्स ट्रेड से जुड़ा हुआ था।
ब्लैकमेलिंग का धंधा
जिस्म फरोशी के नाम पर भोले भाले लोगों फंसा कर उनके आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करने वाली शातिर महिला सोनिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। उसने एक महिला को लोन दिलाने का लालच देकर घर बुलाया और अपने साथी से उसक रेप करवाया। जिसका वीडियो बना लिया। फिर उससे पैसे मांगने लगी। नहीं देने पर वायरल करने की धमकी दी। पुलिस ने रविवार को उसे पकड़ लिया। ये घटना मेडिकल थाना क्षेत्र के पास की है।
पीड़िता की एफआईआर हुई थी कार्रवाई
पीड़िता बुलंदशहर की रहने वाली है। उसने तीन महीने पहले एफआईआर कराई थी। बुलंदशहर की महिला ने कराया था मुकदमा मेडिकल क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने बुलंदशहर के रहने वाले फर्जी बैंक मैनेजर नवीन और लिसाड़ी गेट निवासी सोफिया के खिलाफ मेडिकल थाने में मुकदमा लिखवाया था। महिला का आरोप था कि शातिर सोफिया उसे अपने साथी नवीन के साथ लोन दिलाने का लालच देकर अपनी कार में ले जा रही थी। तभी सोफिया और उसके साथी नवीन ने महिला को नशीली कोल्डड्रिंक पिला दी। उसके बेहोश होने पर सोफिया ने अपने साथी नवीन से उसका रेप कराया। इस दौरान आरोपी सोफिया ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया। पीड़ित महिला का आरोप था कि बाद में सोफिया ने उसका नंबर अपने किसी रिश्तेदार को दे दिया। सोफिया का रिश्तेदार भी उसे वीडियो वायरल करने की धमकी देकर अवैध संबंध बनाने के लिए ब्लैकमेल कर रहा था। पीड़ित महिला ने सुसाइड का प्रयास भी किया था, लेकिन परिवार के लोगों के समझाने के बाद उसने आरोपियों को सजा दिलाने की ठान ली थी। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा लिखवा दिया था। इसी दौरान शातिर सोफिया ने एक दरोगा पर भी झूठे आरोप लगाकर सस्पेंड करा दिया था। स्पा की आड में जहां जिस्म फरोशी करायी जा रही है वहीं दूसरी ओर ओयो होटल भी जिस्म फरोशी के अड्डे बन गए हैं।