एसएसपी से मिली राम लीला कमेटी

एसएसपी से मिली राम लीला कमेटी
Share

एसएसपी से मिली राम लीला कमेटी, श्री रामलीला कमेटी पंजीकृत मेरठ शहर के पदाधिकारी/ सदस्य मनोज गुप्ता की अध्यक्षता में वरिष्ठ पुरुष अधीक्षक से उनके कार्यालय पर मिले। संज्ञान में लाया गया कि श्री रामलीला कमेटी पंजीकृत मेरठ शहर द्वारा वर्ष 2023 की रामलीला का मंचन 12 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक जिमखाना मैदान, रामलीला मैदान, शारदा रोड व अन्य स्थानों पर आयोजित किया जाएगा। इसी दौरान विभिन्न मार्गों पर प्रभु की बारात व पदयात्रा भी निकाली जाएगी। निवेदन किया गया कि 12 से 28 अक्टूबर तक होने वाले विभिन्न शोभा यात्राओं के दौरान मार्गो व मैदान की सुरक्षा हेतु उपयुक्त पुलिस की व्यवस्था की जाए। 24 अक्टूबर को दशहरा पर्व पर रामलीला मैदान दिल्ली रोड पर रावण दहन के वक्त बड़ी संख्या में जनमानस के एकत्रित होने पर दिल्ली मार्ग की ट्रैफिक व्यवस्था व सुरक्षा का उचित प्रबंध हो। रामलीला मैदान दिल्ली रोड पर कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जे व झुग्गी झोपड़ी डालकर कब्जा किया हुआ है, साथ ही मैदान से लगे मकान व दुकानों द्वारा मैदान में अवैध तरीके से पानी व मल को मैदान में छोड़ा जा रहा है जिस कारण लीला में अवरोध पैदा होगा, इसे रोके जाने की आवश्यकता है। 26 अक्टूबर को शारदा रोड पर भारत मिलाप का आयोजन होगा तथा उनकी बुढ़ाना गेट से शारदा रोड तक पदयात्रा होगी जिसके लिए उचित प्रबंध किए जाने की आवश्यकता है । जीमखाना मैदान, रामलीला मैदान व शारदा रोड पर लीलाओं व मंचन के दौरान अग्निशमन विभाग द्वारा पानी की व्यवस्था व ट्रैफिक पुलिस द्वारा ट्रैफिक को नियमित किए जाने के लिए निवेदन किया गया। इस मौके पर श्री रामलीला कमेटी पंजीकृत मेरठ शहर के अध्यक्ष मनोज गुप्ता, महामंत्री मनोज अग्रवाल खद्दर, कोषाध्यक्ष योगेंद्र अग्रवाल बबलू , राकेश शर्मा, विपुल सिंघल, पंकज गोयल, राकेश गर्ग, माधव जिंदल, राजन सिंघल, शिवनीत, किशन, अम्बुज गुप्ता, अनिल वर्मा आदि उपस्थित रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *