WPL-2026 का पांचवां मैंच, यूपी वारियर्स बुरी तरह पस्त, मंथाना व हैरिस के तूफान में उड़ वारियर्स
नई दिल्ली/मुंबई। WPL-2026 के पांचवे मैंच में आज RCBW ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, की मंथाना और ग्रेस हैरिसन की तूफानी बल्लेबाजी ने यूपी वारियर्स को कहीं का नहीं रख छोड़ा। RCBW यानि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू शुरू से ही मैच पर अपनी पकड़ बनाए हुए थे। नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में आरसीबी ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया कर कोई गलती नहीं की। महज 144 रनों पर यूपी वारियर्स की टीम सिमट गई, इसके जवाब में RCBW ने महज एक विकेट के नुकसान में 12 ओवर एक गेंद पर यह लक्ष्य हासिल कर दिया। आज का यह मैच पूरी तरह से RCBW के खिलाड़ियों के नाम रहा।
मंथाना और ग्रेस हैरिस की तूफानी बल्लेबाजी
RCBW की स्मृति मंथाना और ग्रेस हैरिस ने तूफानी बेटिंग का मुजाहरा किया। ग्रेस हैरिस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और आउट होने से पहले ताबड़तोड़ 40 गेंदों में 85 रन बनाए। कप्तान स्मृति मंधाना 32 गेंदों में 47 रन बनाकर नाबाद रहीं। ऋचा घोष ने 2 गेंदों में 4 रन बनाए। आरसीबी की श्रेयंका पाटिल ने 2, डी कर्ल्क ने 2 और लॉरेन बेल ने एक विकेट हासिल किया। आरसीबी के सभी गेंदबाजों ने बेहद किफायती गेंदबाजी की और यूपी वारियर्स के बल्लेबाजों को रन बनाने का मौका नहीं दिया, यही कारण है कि टीम 143 रनों पर ही सिमट गई और आरसीबी के 3 बल्लेबाजोंन ने मिलकर ही इसे हासिल कर लिया और बड़ी जीत दर्ज की।
RCBW लगातार दूसरी जीत
आरसीबी की टीम ने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ आखिरी गेंद पर रोमांचक जीत दर्ज की थी। जहां नादिन डी क्लार्क ने अंतिम पलों में अपनी बल्लेबाजी से चमत्कार किया था। वहीं, मेग लैनिंग की कप्तानी वाली यूपी वॉरियर्स की टीम टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत की तलाश में थी। उसे अपने पहले मैच में गुजरात जायंट्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड 3-3 की बराबरी पर था जिससे मैच रोमांचक होने की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हो सका और आरसीबी ने टूर्नामेंट की अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की, जबकि यूपी वारियर्स को दूसरी हार का सामना करना पड़ा।