स्वर्गीय मंजू गोयल की प्रतिमा अनावरण 3 मई को

स्वर्गीय मंजू गोयल की प्रतिमा अनावरण 3 मई को
Share

स्वर्गीय मंजू गोयल की प्रतिमा अनावरण 3 मई को, मेरठ. कैंट बोर्ड वार्ड छह से निर्वाचित हुई मैंबर मंजू गोयल के बीते साल 25 अप्रैल को उनके निधन के बाद 3 मई को उनकी प्रतिमा का अनावरण वेस्ट एंड रोड मेरठ पब्लिक स्कूल के सामने रंग महल के बराबर ग्रैंड ऑरा में किया जाएगा। इसके लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गयी हैं। अस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए सांसद राजेन्द्र अग्रवाल व कैंट विधायक अमित अग्रवाल, प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी, महानगर भाजपध्यक्ष मुकेश सिंहल ने स्वीकृति प्रदान की है। इनके अलावा इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद कांता कर्दम, ऊर्जा राज्य मंत्री डा. सोमेन्द्र तोमर, राज्य मंत्री संजीव सिक्का के अलावा भाजपा के क्षेत्रीय, महानगर व छावनी क्षेत्र के पदाधिकारी व कार्यकर्ता तथा अन्य विशिष्ठ नागरिक मौजूद रहेंगे। प्रतिमा अनावरण के मौके जो ब्राह्मण उपस्थित रहेंगे उनमें पं. श्रीधर त्रिपाठी श्री बाबा औघडनाथ मंदिर, पं. विष्णु शास्त्री श्रीजगन्नाथ मंदिर, पं. विनोद त्रिपाठी श्रीहनुमान मंदिर, प. संजय त्रिपाठी श्रीमहादेव मंदिर, प. अरूण मिश्रा अन्नपूर्णा मंदिर, पं. दिनेश चंद भट्ट शाकुंभरी देवी मंदिर, नरेन्द्र शर्मा श्रीहनुमान मंदिर, पं. भगवानदेव शास्त्री हनुमागढ़ी मंदिर, पं. चेतन स्वामी श्रीबालाजी मंदिर, गणेश दत्त शास्त्री श्रीजगन्नाथ मंदिर, पं. जीवन शर्मा श्रीलक्ष्मीनारायण मंदिर, पं. हरीश चंद जोशी बिल्लेश्वर महादेव मंदिर, पं. किशन गोपाल शर्मा, श्री धानेश्वर मंदिर, पं. नंद किशोर शर्मा श्री वामन भगवान मंदिर, पं. वैद्यनाथ झा श्री बुंदेला बाबा मंदिर, पं. नरेश चंद्र शर्मा श्री हनुमान मंदिर, पं. महेश चंद्र शर्मा इंद्रलोक कालोनी पं. नरेन्द्र स्वामी फूलबाग कालोनी, पं. मनीष स्वामी बाबाजी मंदिर, पं. नरेश अग्रवाल गढ रोड, पं. रवि शर्मा रजबन, पं. महेश तिवारी मां वैष्णो मंदिर, पं. कुंदन दादा काली माई मंदिर, पं. अमिताभ गौतम मां बंगाली दुर्गाबाडी मंदिर पं. हिमांशु, रामबाबू श्री राधाकिशन मंदिर, पं. महेन्द्र शर्मा श्री जागेश्वर नाथ मंदिर, पं. उमाशंकर मां छोटी दुर्गा बाड़ी, पं. अनिल त्रिपाठी रेलवे स्टेशन, पं. प्रदीप शर्मा रेलवे स्टेशन जी माता मंदिर भूसा मंड़ी, पं. पंकज झा श्री गंगा मंदिर, पं. प्रेम भरद्वाज कलालखाना, पं. संतोश त्रिपाठी श्री सनातन धर्म मंदिर बुढ़ानागेट शामिल हैं।
धर्म परायण थी मूंज गोयल पिलखुवा की बेटी जो मेरठ के सदर निवासी कैंट बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष दिनेश गोयल से जिनका विवाह हुआ, वो केवल उच्च शिक्षा प्राप्त ही नहीं थीं बल्कि एक धर्म परायण भी थीं। शहर ही नहीं बल्कि आसपास और दूरदराज के सभी मंदिरों में वो जाया करती थीं। वहां के पुजारी उनको बहुत सम्मान देते थे। सामाजिक सरोकारों खासतौर से गरीबों की मदद में वह हमेशा आगे रहती थीं।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *