उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल और लीडस ने शुरू की व्यापारी सुरक्षा बीमा योजना, व्यापारी शिरोमणि सम्मान से भी 32 व्यापारी सम्मानित
मेरठ। छोटे मझले व्यापारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश पंजीकृत ने आज व्यापारी सुरक्षा बीमा की घोषणा की। इसके अंतर्गत लीड्स कंपनी के सहयोग से मात्र ₹500 में ₹5 लाख की कवरेज का व्यापारी बीमा शुरू किया। जिसमें दुकान में चोरी होने, आग लगने अथवा छिनैती जैसी घटनाओं से टूटे व्यापारी को फिर से खड़ा होने का संबल मिल जाता है। यह सब उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश पंजीकृत के अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल ने कहा कि गांव गली के छोटे और मझोले दुकानदार का बीमा किसी प्रकार से नहीं हो पता। बीमा कंपनियों द्वारा मांगे जाने वाले कागजों को पूरा न करने के चलते वह निराश और हताश हो जाता है। उसकी दुकान में चोरी होने अथवा आग लगने अथवा अन्य किसी प्रकार की दुर्घटना होने पर वह बर्बादी के द्वार तक पहुंच जाता था। ऐसे में लीडस कंपनी के सहयोग से आज व्यापारी सुरक्षा बीमा की शुरुआत की गई है जिससे छोटे और मझले व्यापारी राहत की सांस ले सकेंगे।
लीड्स कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट सैयद इरशाद हैदर जीएम ऑपरेशन अनुराग जैन व चीफ मैनेजर रवींद्रनाथ शर्मा्जय, देवेंद्र सिंह व्यापारी सुरक्षा बीमा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर व्यापारी शिरोमणि सम्मान से भी जिन 32 व्यापारियों का सम्मानित किया गया उनमें सुशील जैन, ,राजीव जैन, अतुल्य गुप्ता, मेहुल जैन, भूपेंद्र, विवेक सहनी, इसरार, जागेश्वर त्यागी, अश्विनी बिश्नोई, आशीष सिंगल, सुधीर मित्तल, ,वीरेंद्र गुप्ता , आकाश काकरान, शोभित भारद्वाज, उत्सव अग्रवाल, संजय सागर, सुनील गुप्ता पहलाद ,रामा फ्लोर मिल ,सतीश, गौरव गोयल, मोहित गुप्ता ,रमेश, ललित वर्मा, साज, संजीव बंसल, सुनील राणा, दीपक , सुनील राणा इमरान, दिलशाद, रियाज आदि थे। बैठक सफल करने में जिला अध्यक्ष राजकुमार त्यागी निशंक अग्रवाल शोभित भारद्वाज मुकेश गर्ग गौरव बंसल आदि का विशेष रूप से सहयोग रहा।