तलवार दंपत्ति मुंबई पद यात्रा पर

तलवार दंपत्ति मुंबई पद यात्रा पर
Share

तलवार दंपत्ति मुंबई पद यात्रा पर, आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर तलवार दंपत्ति मुंबई में करेंगे पदयात्रा- 16 अगस्त को आज रविवार को दोपहर तलवार दंपति मेरठ के सरस्वती लोक से नई दिल्ली के लिए रवाना हुए उनकी यात्रा को हरी झंडी देते हुए सामाजिक कार्यकर्ता शेखर माथुर ने बताया कि तलवार दंपत्ति दिल्ली से मुंबई तक मिलने वाले हर एक शहर में अपना अभियान चलाएंगे और ट्रेन के अंदर जागरूकता अभियान चलाएग.. ट्रेन में लोगों को postcard वितरण करते लोगों से कहेंगे कि वह प्रधानमंत्री को पत्र लिखें अब तक 300 से अधिक शहरों में पदयात्रा कर चुके तलवार दंपत्ति लखनऊ में 2 दिन तक पदयात्रा करके लोगों को postcard वितरण किया और लोगों ने वहां पर लिखें। दिनेश दिशा का कहना है 75 वर्ष बाद अब सरकार को जनसंख्या पर कानून बना देना चाहिए आजादी के वक्त देश की आबादी 33 थी जो आज शायद 150 करोड़ के करीब पहुंच गई है सिर्फ वर्तमान सरकार से ही उम्मीद है कि वह जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाए गए। दिशा तलवार का कहना है देश मैं सारे विकास उस वक्त ठप हो जाते हैं जब आबादी की रफ्तार तेजी से बढ़ती है, 70000 बच्चों का जन्म जिस देश में होता हो बताओ उसका भविष्य क्या होगा यह हम समझाने की कोशिश कर रहे हैं अब सरकार की तरफ से कभी यह नारे हुआ करते थे हम दो हमारे दो छोटा परिवार सुखी परिवार अब वह गायब हो चुके हैं जनसंख्या देश की बड़ी समस्या है परंतु राजनीतिक दलों ने हमेशा ही से धर्म के चश्मे से देखा है हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सभी लोगों को इसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। तलवार दंपत्ति महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से भी मिलने की प्रयत्न करेगा और ज्ञापन सोचने का प्रयास करेंगे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *