माजसेवी रमा अग्रवाल का उपहार, कसेरूखेड़ा स्थित सिलाई केन्द्र परिसर में कार्यक्रम, बच्चों के सांस्कृतिक आयोजन
मेरठ। कसेरुखेड़ा स्थित डा. अम्बेडकर सेवा न्याय एवं सन्त रविदास सरस्वती शिशु मन्दिर द्वारा संचालित सिलाई केन्द्र को सशक्त बनाने हेतु शुक्रवार को 10 सिलाई मशीनें भेंट की गईं। यह सौगात समाजसेवी रमा अग्रवाल पत्नी राकेश मोहन अग्रवाल (सी.ए) द्वारा प्रदान की गई। कार्यक्रम मेन बाजार कसेरूखेड़ा स्थित सिलाई केन्द्र परिसर में आयोजित हुआ।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर संत रविदास सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय के अध्यक्ष अरुण जिंदल, राकेश मोहन अग्रवाल उनकी पत्नी रमा अग्रवाल, आशीष अग्रवाल (सी. ए), श्रीमती चारु करणवाल, विद्यालय के प्रधानाचार्य कपिल कुमार शर्मा, पारस गुप्ता एवं डॉ अंबेडकर सेवा न्यास संस्था के सदस्यों, संत रविदास सरस्वती शिशु मंदिर की शिक्षिकाओं सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। वक्ताओं ने कहा कि इस पहल से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने में सहयोग मिलेगा। कार्यक्रम के दौरान सिलाई केन्द्र की गतिविधियों की जानकारी भी दी गई। साथ ही संत रविदास सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय के भाई-बहनों ने अतिथियों के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये।