मुंबई। ‘द बैड्स ऑफ़ बॉलीवुड’ के पहले लुक ने सनसनी मचा कर रख दी है। जैसे अपडेट मिल रहे हैं उससे यह तो तय हो गया है कि यह सुपर हिट सीरिज बनने जा रही है। साथ ही यह भी कि शाहरूख खान ने अपने बेटे आर्यन खान का धांसू एंट्री कराई है। केवल इंडिया ही नहीं इंडियन मूवी व सीरिज के जितने भी शौकीन दुनिया भर में हैं और जिन्होंने भी इसका फस्ट लुक देखा है उनके मुंह से निकला वाउ… जिन्होंने भी दा बैड्स ऑफ बॉलीबुड का प्रोमो देखा है उनमें से कुछ का यहां तक कहना है कि यह कुछ कडबी सच्चाइयाें से भी रूबरू कराएगा। यह तो कहना जल्दबाजी होगी कि इन फ्यूचर यह सीरिज किस ओर और कैसे प्रोसीड करेगी, लेकिन फिलहाल इतना तो तय है कि आर्यन खान इंडस्ट्रीज में मजबूती से पांव जमाने को तैयार है। यह सीरीज उनके लिए मील का पत्थर साबित होने जा रही है। अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान नेटफ्लिक्स सीरीज़ ‘द बैड्स ऑफ़ बॉलीवुड’ के साथ निर्देशन में कदम रख रहे हैं। उनके द्वारा सह-लिखित यह शो इंडस्ट्री की चमक-दमक, चमक-दमक और गपशप को उजागर करता है। इसका एक छोटा सा टीज़र पहले ही चर्चा का विषय बन चुका है, जिससे दर्शक उत्सुक हो गए हैं कि आगे क्या होने वाला है। वीडियो पुराने ज़माने के रोमांस से लेकर एक तीखे, आधुनिक ड्रामा की ओर एक स्टाइलिश बदलाव का संकेत देता है। अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने अपने निर्देशन में बनी पहली फिल्म ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का पहला लुक जारी किया। नेटफ्लिक्स की यह सीरीज़ बॉलीवुड के ग्लैमरस पहलू और उसके छिपे विवादों को उजागर करती है। समालोचक भी इसकी सराहना कर रहे हैं।