हद है! एम्बुलेंस ही चोरी कर ले गए बदमाश

kabir Sharma
4 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

मेरठ/ मेडिकल थाना इलाके के एक प्रावइेट अस्पताल के सामने से बदमाश एम्बुलेंस चोरी कर ले गए। एम्बुलेंस चोरी होने से परेशान उसके मालिक से किसी ने कह दिया कि शायद बदमाशों का कोई साथी बीमार होगा। इसको लेकर एम्बुलेंस के मालिक ने उसको झिड़क भी दिया। मेडिकल थाना में एम्बुलेंस चोरी की तहरीर दी गयी है। पुलिस जांच की बात कह रही है।
भावनपुर थाना क्षेत्र के शिव शक्ति विहार प्रताप नगर निवासी प्रिंस कुमार पुत्र अशोक कुमार ने बताया कि उन्होंने एक एंबुलेंस बनाई हुई है। रविवार रात एक निजी हॉस्पिटल के सामने उन्होंने अपनी एंबुलेंस खड़ी की और सोने चले गए। यहीं पास ही एक चाय की दुकान भी है जो रातभर चलती है। सुबह प्रिंस को मरीज लेकर जाना था। जैसे ही वह चाय की दुकान के पास खड़ी अपनी एंबुलेंस लेने पहुंचे तो उसे वहां ना पाकर हैरान रह गए। प्रिंस ने चाय की दुकान चलाने वाले व्यक्ति से पूछताछ की लेकिन किसी को कोई जानकारी नहीं थी। प्रिंस ने पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने छानबीन की और लौट गई। बाद में प्रिंस ने जाकर मेडिकल थाने में तहरीर दे दी। सीओ अभिषेक तिवारी का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे दिखवाए जा रहे हैं। उसी के बाद कुछ कहा जा सकेगा।


माल रोड पर पशुओं की मौजूदगी हादसे की वजह बन रही है। सोमवार को यहां एकाएक सामने आई गाय को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार कार पलट गई। गनीमत रही कि चालक को कोई गंभीर चोट नहीं आई। पुलिस ने कार को क्रेन की मदद से सीधा कराया और चालक को प्राथमिक उपचार दिलाकर घर भेज दिया।
मोदीपुरम सनसिटी कालोनी निवासी ओमवीर पुत्र भजनलाल सोमवार को किसी काम से तेजगढ़ी चौराहे तक आए थे। दोपहर में वह अपनी कार से वापस घर के लिए चल दिए। साकेत चौराहे से होते हुए वह माल रोड पर पहुंचे। छह बत्ती वाले पीर से थोड़ा आगे निकलते ही अचानक ओमवीर की कार के सामने कार आ गई। ओमवीर ने ब्रेक लगा दिए। एकाएक कार का संतुलन बिगड़ा और वह फिल्मी अंदाज में पलटते हुए सड़क किनारे जाकर रुक गई। हादसा होते देख आस पास से जा रहे वाहन चालक रुक गए। कुछ लोगों ने दौड़कर कार के अंदर मौजूद ओमवीर को बाहर निकाला और उनका हाल जाना। ओमवीर को कोई ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई थी। हाथ से खून निकलता देख एक व्यक्ति ने उनका रुमाल लेकर वह बांध दिया। तब तक लालकुर्ती एसएचओ कवीश कुमार भी पहुंच गए। जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस वक्त एक क्रेन वहां से जा रही थी। एसएचओ ने क्रेन को रुकवाकर कार को सीधा कराया और ओमवीर से बात कर उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए भेज दिया।

पुलिस कहे राहत पब्लिक कहे आफत


- Advertisement -
WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *