
अपनां के हाथों शिकार होने की मुसीबत, फैलली को लेकर भागा-भागा फिर रह है श्रीकांत, दर्शकों ने लिया ओटीटी पर हाथों हाथ
नई दिल्ली/मुंबई। The family man सीजन थ्री ओटीटी प्लेटफार्म पर धूम मचाए हुए हैं। रिलीज होते ही इसको करोड़ों दर्शकों ने हाथों हाथ लिया। मनोज बाजपेयी का श्रीकांत तिवारी अब ‘हंटर’ से ‘हंटेड’ बन गया। हालांकि मनोज वाजपेयी ने एक्स पर लिखा है कि श्रीकांत तिवारी का अभी अपने रंग में आना बाकि है। आखिरी एपिसोड का वो क्लिफहैंगर! फैंस चिल्ला रहे हैं, “ये क्या बकवास एंडिंग है? सीजन 4 कन्फर्म करो!” X पर #TheFamilyMan3 ट्रेंडिंग, मीम्स की बाढ़ – एक यूजर ने लिखा, “श्रीकांत भाग रहा है, लेकिन हम तो इंतजार में मर जाएंगे!” आइए, इस ‘स्पाई थ्रिलर’ की परतें खोलें, जहां फैमिली ड्रामा और नेशनल सिक्योरिटी का कॉकटेल घातक है।
10 मिलियन व्यूज पार
सीजन 3 ने सिर्फ 24 घंटों में 10 मिलियन व्यूज पार कर लिए – लेकिन सवाल ये: क्या ये सीरीज़ का ‘पीक’ है, या BJP-RSS वाले ‘सेंसरशिप’ डर की वजह से सॉफ्ट हो गई? श्रीकांत की ‘फैमिली लाइफ’ vs ‘स्पाई लाइफ’ – बेटे की शादी की प्लानिंग के बीच टेरर प्लॉट। चेज़ सीन – कार चेज़, गनफाइट, और वो ‘ह्यूमर’ जो सीरीज़ का सिग्नेचर है। प्रियामणि की सुचि अब ‘ट्रुथ मोड’ में: “काश मैं कभी सच न जानती!” क्लाइमेक्स – लेकिन एंड? श्रीकांत गिरफ्तार? या डेड? स्क्रीन ब्लैक! फैंस का रिएक्शन: “ये क्लिफहैंगर नहीं, टॉर्चर है!”
सनसनी से शुरूआत
कल रात 12 बजे IST से स्ट्रीमिंग शुरू – और बस, स्क्रीन्स पर श्रीकांत का ‘रन फॉर लाइफ’! प्लॉट: एक हाई-प्रोफाइल असैसिनेशन से शुरू होती चेन रिएक्शन। श्रीकांत को अपनी फैमिली के साथ भागना पड़ता है – पीछे न सिर्फ दुश्मन एजेंट्स, बल्कि TASC (उसकी ही एजेंसी) भी! नए विलेन: जयदीप अहलावत का रूक्मा (रूथलेस टेररिस्ट) और निमरत कौर की मीरा (डबल एजेंट?)। निर्देशक राज निधिमोरू और कृष्णा डीके ने नॉर्थ-ईस्ट लोकेशन्स पर शूटिंग की – असम, मेघालय की हरी-भरी वादियां, लेकिन एक्शन सीन्स में ‘ब्लड एंड गन्स’ का तड़का।
इसी में है USP का तड़का
‘दा फैमली मैन 3’ ने साबित कर दिया – स्पाई थ्रिलर में ‘फैमिली ट्विस्ट’ ही USP है। लेकिन क्लिफहैंगर ने फैंस को ‘हॉस्टेज’ बना दिया। क्या सीजन 4 में श्रीकांत का ‘रिडेम्प्शन’? या नया विलेन? फिलहाल, प्राइम पर बिंज करो – लेकिन पॉपकॉर्न तैयार रखो, क्योंकि ये ‘धमाकेदार’ राइड अभी खत्म नहीं हुई!