स्ट्रेंजर थिंग्स में आज रात अखिरी जंग

kabir Sharma
3 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

फाइलन एपिसोड का बेसब्री से इंतजार, आज होगी आखिरी जंग, नौ साल की जर्नी का भी होगा अंत

नई दिल्ली/न्यूयार्क। स्ट्रेंजर थिंग्स की आज आखिरी जंग होने जा रहे हैं। इस जंग में इलेवन, डस्टिन, विल और बाकि गैंग आपस में भिड़ेंगे। यह भिड़त इतनी ज्यादा भयानक होगी कि नेटफ्लिक्स की पूरी दुनिया कांप उठेगी। दुनिया का सबसे कामयाब यह सीरियल आज रात तूफान खड़ा करने जा रहा है, जब पूरी दुनिया न्यू ईयर इव में मस्त होगी तब नेटफ्लिक्स पर स्ट्रेंजर थिग्स की आखिरी जंग भी होगी। किस में कितना है दम यह भी तय हो जाएगा। हालांकि सभी कह रहे हैं कि जम के रखना कदम। दुनिया के करोड़ा दर्शकों को इसका बेसब्री से इंतजार है।

अब तक ये हुआ

स्ट्रेंजर थिग्स में अब तक जो हुआ उसमें मैक्स कोमा से बाहर, विल का बड़ा इमोशनल मोमेंट, और अपसाइड डाउन की ओरिजिन्स रिवील। इलेवन की पावर्स का नया सीक्रेट, और वेकना vs माइंड फ्लेयर का हिंट। फैंस को डर है कि कोई बड़ा कैरेक्टर मर सकता है, लेकिन डफर्स ने कहा, “ये गेम ऑफ थ्रोन्स जैसा ब्लडबाथ नहीं होगा। सब सैटिस्फाइंग लगेगा।” इलेवन की जर्नी सेंटर में है दर्शकों के मन में सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या वो नॉर्मल लाइफ जी पाएगी?

मूवी जैसा लीजिए मजा

दाे घंटे से ज्यादा चलने वाले इस सीरियल के दर्शक मूवी सरीखा मजा लेंगे। क्योंकि इसका टाइम दो घंटे से भी ज्यादा है। ये एपिसोड 8, टाइटल “Chapter 8: The Rightside Up” है, और रनटाइम है पूरे 2 घंटे 8 मिनट का – मतलब एक फुल मूवी जैसा मजा देगा। पूरी दुनिया में यह शाम 8:30 PM IST (भारत में) / 8 PM ET / 5 PM PT। जिन्हें थियेटर का शौक है उनका भी स्वागत है। यह पहली बार थिएटर्स में भी दिखाया जाएगा। अमेरिका और कनाडा के 500+ थिएटर्स में न्यू ईयर ईव पर स्पेशल स्क्रीनिंग! स्ट्रेंजर थिंग्स ने हमें डेमोगॉर्गन, माइंड फ्लेयर और फ्रेंडशिप की पावर सिखाई। आज रात अलविदा कहने का टाइम।

❤️ आपका फेरवरेट कौन था कमेंट में जाकर बताएं

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *