लाइनमैन ने ही दे डाला झटका

kabir Sharma
3 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

पोल को हटवाने का ठेका, ललसना बिजलीघर का पोल उखड़वाया, एसओडी और जेई को भनक तक नहीं

मेरठ/ बगैर एस्टिमेट के सोफीपुर के एक लाइनमैन ने ललसाना बिजलीघर के पोल को हटवाने का ठेका ले लिया और एक मोटी रकम लेकर निर्माणाधीन घर के आगे आ रहे पोल को हटवा भी दिया। नौबत यही तक होती तो भी गनीमत थी, पोल हटवाने का काम उस वक्त किया गया जब इस पोल की हाइटेंशन लाइन में करंट दौड़ रहा था। दिन के उजाले में अंजाम दिए गए इस काम की भनक ना तो एसडीओ को लगने दी गई और ना ही जेई को ही लाइनमैन की इस कारगुजारी का पता चल सका। ठेकेदार का प्राइवेट स्टाफ बुलाकर ललसाना बिजलीघर का यह खंबा सोफीपुर के लाइनमैन ने शिफ्ट कराने का कारनामा अंजाम देकर पीवीवीएनएल को ही चूना लगा डाला।

बगैर एस्टीमेंट की शर्त पर सौदा

लावड रोड स्थित शिव एन्क्लेव कालोनी में एक निर्माणाधीन मकान के सामने खडे ललसाना बिजलीघर के पोल को शिफ्ट करने का सौदा एस्टीमेट ना बनने देने की शर्त पर किया गया। दरअसल यदि एस्टीमेट बनता तो एक बड़ी रकम सरकारी खजाने में जमा होती। उसकी अनुमति ली जाती, लेकिन जिसको यह खंबा हटवाना था वह किसी झंझट में पड़ना नहीं चाहता था ना ही उसका मूड सरकारी खजाने में एक पाई जमा करने का था सो उसने सोफीपुर बिजलीघर के एक संविदा कर्मचारी को पकड़ा और पूरे काम का ठेका बेहद रियायती दरों पर दे दिया।

ललसाना का स्टाफ भी पहुंचा

बताया जाता है कि निर्माणाधीन मकान से जिस वक्त खंबा शिफ्ट किया जा रहा था, उसकी सूचना मिलने पर वहां ललसाना बिजलीघर का स्टाफ भी पहुंच गया, लेकिन जब मामला सेटिंग के खेल का निकला तो ललसाना बिजलीघर के स्टाफ ने भी हाथ मिलने में ही भलाई समझी। इस संबंध में जब ललसाना बिजलीघर के जेई राहुल सिसौदिया से बात की गई तो उन्होंने घटना को लेकर अनभिज्ञता जाहिर की। वहीं दूसरी ओर एसडीओ सौरभ कंबोज ने मामले को दिखवाने की बात कही है।

- Advertisement -
WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *