नहीं रूक रहा मौत का सिलसिला

kabir Sharma
3 Min Read
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
नहीं रूक रहा मौत का सिलसिला

मनोज कुमार से लेकर सतीश शाह, शैफाली जरीवाला से असरानी तक, एड गुरू पीयूष पांडे सभी का है गम

नई दिल्ली। टीवी और फिल्म इंडस्ट्रीज पर साल 2025 इस बार भारी है। इन इंडस्ट्रीज के कई शानदार कलाकारों ने दुनिया को अलविदा कह दिया। कई ऐसी भी मौतें हुई हैं जिनके जाने का गम जिंदगी भर इंडस्ट्री को सालता रहेगा। इंडस्ट्रीज में अभिनेताओं और अभिनेत्रियों की बैक टू बैक मौत की हादसों से अनेक कलाकार बेहद डरे हुए भी हैं। इंडस्ट्री ने जहां देश और दुनिया को शानदार कलाकार दिए हैं, वहीं दूसरी ओर उन्हें छीन भी लिया है। सितंबर और अक्तूबर माह तो इस लिहाज से बेहद मनहूस रहा है।

इन्हें दी मौत ने शिकस्त

फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के जो कलाकार अपनो औरअपने फेन्स को जो बिलखता हुआ छोड़कर चले गए उनमें मनोज कुमार जिन्होंने 4 अप्रैल को अंतिम सांस ली और अरसे से बीमारी से लड़ रहे थे आखिरकार उन्हें मौत ने शिकस्त दे दी। कांटा गर्ल शौफाली जरिवाला की जून माह मौत से पूरी इंडस्ट्री गम में डूब गयी। एक्टर डायरेक्टर धीरज कुमार का मुंबई में 15 जुलाई को निधन हो गया। वह 79 साल के थे। उनका निधन निमोनिया से हुआ। फिल्म थ्री इडियट्स में प्रोफेसर का रोल निभाने वाले एक्टर अत्युच पोद्दार का 18 अगस्त 2025 को निधन हो गया। वह 90 साल के थे। जुबीन गर्ग का 19 सितंबर 2025 को सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान डूबने से निधन हो गया। 30 नवंबर 1970 को नई दिल्ली में जन्मे और फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा रहे मुकुल देव ने 54 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। गायक, लेखक और संगीतकार ऋषभ टंडन का 21 अक्टूबर को निधन हो गया। ऋषभ दीपावली पर मुंबई से अपने घर दिल्ली आए थे जहां उन्हें अचानक हार्ट अटैक आ गया। उन्हें चांद तू, फकीर की जुबानी और ये आशिकी के लिए जाना जाता है। एक्टर पंकज धीर का कैंसर से निधन हो गया। 15 अक्तूबर, 2025 को 68 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा। उन्हें महाभारत में कर्ण के किरदार से पॉपुलैरिटी मिली। फिल्म इंडस्ट्रीज के हर दिल अजीज हास्य कलाकार गोवर्धन असरानी की मौत ने इंडस्ट्री को हिला दिया। फेंफड़ों में पानी भरने की वजह से 20 अक्टूबर को असरानी को सांस लेने में दिक्कत हुई। 84 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली। 25 अक्टूबर को पॉपुलर कलाकार और छोटे पर्दे के हसमुख सितारे सतीश शाह ने दुनिया को अलविदा कह दिया। 

एड गुरू पीयूष पांडे

मिले सुर मेरा तुम्हारा, दो बूंद जिंदगी की जैसे पॉपुलर ऐड लिखने वाले पीयूष पांडे का 70 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्हें ऐड गुरु के नाम से जाना जाता था।

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *