
अंधाधुंध बारिश में भी एमडीए के खिलाफ किसानों का धरना पांचवें दिन भी रहा जारी, वीसी से वार्ता बेनतीजा
मेरठ। अंधाधुंध बारिश भी प्रतिकर की मांग को लेकर धरना दे रहे किसानों व किसान परिवारों की महिलाओं का हौसला ना डिगा सकी। दिन भर पड़ी बारिश में किसान परिवारों की महिलाएं धरना स्थल से नहीं हटीं। शाम ढले जब अंधेरा छाने लगा तभी किसान धरना स्थल से नहीं उठे। धरने पर बैठे किसानों ने दो टूक कह दिया कि जब तक प्रतिकर नहीं मिलेगा वो यहां से नहीं उठेगे। बारिश और सर्दी उनका हौसला नहीं डिगा सकती। किसान नेता नरेश प्रधान ने बताया कि गुरूवार को एमडीए के उपाध्यक्ष संजय कुमार मीना से किसानों की मुआवजे व अन्य समस्याओं को लेकर वार्ता हुई, उपाध्यक्ष ने किसानों की समस्या का समाधान का रास्ता बताने का प्रयास तो किया परंतु कागजों में कार्रवाई किसानों के विरुद्ध कर रहे हैं। जब जमीन का अर्जन हुआ था लगभग 100 किसान थे। उनके बाद वारिस बनते बनते आज फाइल लगभग 500 के करीब पहुंच गई । मुआवजे की समस्या से आक्रोशित किसानों ने एमडीए के अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा कि जब तक मुआवजा नहीं धरना अनिश्चितकालीन चलता रहेगा । तेज़ बारिश में भी सैकड़ो महिलाएं धरना स्थल पर डटी रही । किसानों की एक ही मांग वर्ष 2015 के समझौते अनुसार मुआवजा या प्लाट दें । नरेश प्रधान, जयवीर, विरेन्द्र प्रधान, मंगतसिंह, मोहित, सतेंद्र बैंसला, सतपाल मलियाना, अमित, मिश्रो देवी, स्यामो देवी, रेशा, बिरजो, सिरदारी, बाला, सरला आदि घर में शामिल रहे ।