भारी बारिश व जल भराव के चलते कई इलाकों में बत्ती रही गुल ,खुशहाल नगर में हाइटेंशन की चपेट में आने से बाल-बाल बचे
मेरठ। कई दिन से हो रही बारिश की ने शहर में बिजली के खंबों को जड़ से उखाड़कर रख दिया। घनी आबादी वाले इलाकों में सड़क की ओर झुक गए खंबो की चपेट में आने से लोग बाल-बाल बचे। शहर ही नहीं देहात में भी कई स्थानों से इस तरह की जिला मुख्यालय पहुंची हैं। दरअसल पहले भी और आज सुबह से रूक-रूक कर हो रही बारिश की वजह से बारिश के चलते बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही नजर आई है। लिसाडी़ गेट थाना क्षेत्र के खुशहालनगर में 11000 की लाइन का खंबा गिरने बड़ा हादसा हो सकता था। यहां रहने वाले शाहरुख अलवी ने बताया खंबा जर्रार हालत में था इसकी शिकायत काफी बार की जा चुकी थी। एक तो यहां खंबा पहले से जजर हालत में था। इसकी नीचे का हिस्सा पूरी तरह से गल चुका था। लेकिन शिकायतों पर बिजलीघर के स्टाफ ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिस इलाके में यह हादसा हुआ, वो भीड़भाड़ वाला इलाका है। गनीमत यह रही कि जमीन से उखड़े इस खंबे को सड़क पर गिरने से एक छोर से दूसरे छोर पर अटके तारों ने थाम लिया अन्यथा यहां बेहद गंभीर घटना होनी तय था। इसके अलावा कई स्थानों पर बारिश और तेज हवाओं की वजह से पेड की टहनियां टूटकर गिरने की कई घटनाएं हुई हैं। मेडिकल इलाके में भी हाईटेशन लाइन पर तार गिरा है। तार गिरने से उस इलाके की बत्ती गुल हो गयी। कंकरखेड़ा के फाजलपुर में भी तारों पर पेड़ा गिरा है। जहां जहां इस प्रकार की घटनाएं हुई हैं उनके संबंध में ऊर्जा भवन में बैठने वाले अधिकारियों ने अपडेट तलब किया है। शहर में पीवीवीएनल के नॉर्थ हिस्से के एक्सीयन प्रशांत सोनी ने उनके इलाके में इस प्रकार की किसी घटना से इंकार किया है हालांकि साथ हिस्से के एक्सीयन धर्मवीर सिंह ने खुशहाल नगर की घटना की पुष्टि की है। हालांकि सूत्रों ने जानकारी दी कि महानगर में दूसरे कई इलाकों में पेड़ की टहनियां गिरने से कई घंटे तक सप्लाई बंद रही।