एमडी की हिदायत ब्रेकडाउन अटैंड करने में ना हो देरी, डिस्कॉम के सभी 14 जनपदों के अधीक्षण अभियन्ता और अधिशासी अभियन्ताओं को निर्देशित किया
मेरठ। पीवीवीएनएल एमडी ईशा दुहन ने सभी ब्रेकडाउन की सूचना पर तत्काल उसको अटैंड करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि नॉन स्टाप सप्लाई में कोई व्यवधान नहीं पड़ना चाहिए। एमडी ने बताया कि त्योहारों के दौरान, उपभोक्ताओं को बिना रूकावट के बिजली उपलब्ध के निर्देश दिए गए हैं। डिस्कॉम के सभी 14 जनपदों के अधीक्षण अभियन्ता और अधिशासी अभियन्ताओं को निर्देशित किया गया है कि यदि किसी भी क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित होती है या ब्रेकडाउन की सूचना प्राप्त होती है तो तत्काल प्राथमिकता के आधार पर, सुधार कार्य कराया जाए। बिजलीघरों का नियमित निरीक्षण तथा अवर अभियन्ता एवं उपखण्ड अधिकारी स्वयं बिजलीघरों पर उपस्थित रहकर निगरानी करें। आवश्यक मरम्मत गैंगों की अग्रिम तैनाती की जाए ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति में तुरन्त कार्यवाही कर आपूर्ति बहाल की जा सके। किसी भी विद्युत व्यवधान की स्थिति में संबंधित अधिकारी को फौरन सूचना देकर, सुधार की कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि यदि किसी कारणवश बिजली आपूर्ति बाधित हो, तो वे तुरन्त विद्युत हेल्पलाइन नं. 1912 पर शिकायत दर्ज कराएं ताकि आपूर्ति बहाल की जा सके।