
टीपीएस में आविष्कार 2025 में बच्चों की प्रतिभा ने किया दंग, अतिथि बोले शानदार हैं बच्चे
मेरठ! तेज पब्लिक स्कूल खिरवा जलालपुर में आयोजित आविष्कार 2025 विज्ञान एवं हस्तशिल्प प्रदर्शनी में बच्चों ने यह साबित कर दिया कि वो ही कल के वैज्ञानिक हैं। उनकी प्रतिभा देखकर हर कोई दंग रह गया। इसको लेकर बच्चों में जबरदस्त उत्साह नजर आया। वो साबित करना चाहते थे कि वो भी किसी से कम नहीं। प्रदर्शनी में विद्यालय की सभी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने भाग लेते हुए विभिन्न प्रकार के वैज्ञानिक मॉडल, पर्यावरण संरक्षण से जुड़े प्रोजेक्ट, तथा हस्तशिल्प वस्तुओं का सुंदर प्रदर्शन किया। शुभारंभ डॉ. टी. पी. सिंह (प्रबंध निदेशक, तेज पब्लिक स्कूल) एवं भानु डागर द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर किया गया। इसके पश्चात प्रदर्शनी का ा उद्घाटन डॉ. टी. पी. सिंह (प्रबंध निदेशक, तेज पब्लिक स्कूल), सुभाष चंद्र नलवा (एडवाइजर), भानु डागर तथा हरेंद्र सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया। अतिथियों ने प्रदर्शनी में प्रस्तुत प्रत्येक मॉडल का अवलोकन किया और बच्चों की प्रतिभा, कल्पनाशक्ति एवं नवाचार की सराहना की।
विज्ञान को जीवन में उतारें
सभी ने छात्र-छात्राओं से उनके बनाए मॉडलों की उपयोगिता एवं उद्देश्य के विषय में जानकारी प्राप्त की और उनके उत्साह की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। इस अवसर पर डॉ. टी. पी. सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडल तभी सार्थक होंगे जब वे उन्हें वास्तविक जीवन से जोड़ने का प्रयास करेंगे। शिक्षा का उद्देश्य केवल सैद्धांतिक ज्ञान नहीं, बल्कि व्यावहारिक उपयोग की समझ विकसित करना भी है।
डा. नीतू सिंह ने की बच्चों की सराहना
स्कूल प्रधानाचार्य डॉक्टर नीतू सिंह ने प्रतिभागियों के कार्य की प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी और अतिथियों का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम सफल बनाने में स्कूल अध्यापकगण सतेंद्र कुमार, अनुज त्यागी, मोहित, अमित नागर, अभिषेक त्यागी, अनु शर्मा, सरिता, अंजू , नीलम, कविता, रूबी, शालिनी, रेखा, रजनी, पूर्ति, श्वेता, सपना, प्रीति, मीना, तथा राहुल सोम, अंकित अरोड़ा सहित सभी सीनियर छात्र- छात्राओं तथा मीडिया मैनेजर यशपाल सिंह जांगिड़ का विशेष योगदान रहा !