फिल्मी दुनिया पर भारी है यह साल

kabir Sharma
5 Min Read
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now

साल 2025 फिल्मी दुनिया पर भारी, कई अच्छे कलाकारों की माैत, ज्योतिषियों के अनुसार और मिलेंगी बुरी खबर

नई दिल्ली/मुंबई। साल 2025 में कई प्रमुख कलाकारों की दुखद मृत्यु से मनोरंजन जगत को बड़ा सदमा लगा है। इनमें बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार, फिल्ममेकर प्रीतीश नंदी, अभिनेता पंकज धीर, और एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला, या अली गाने के सिंगर जुबिन गर्ग जैसे कई कलाकार शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, हॉलीवुड और अन्य क्षेत्रीय सिनेमा के कई जाने-माने सितारों का भी निधन हुआ है, जिससे यह साल सिनेमा जगत के लिए काफी दुखद साबित हुआ है।   ज्योतिषियों ने पहले ही बता दिया था कि साल 2025 पूरी दुनिया खासतौर से भारत पर बहुत भारी है। मुंबइयां फिल्म इंडस्ट्रीज भी इससे अछूनी है। देश और दुनिया की नाम ज्योतिषी पंड़ित निशा बताती हैं कि इस बार तमाम बुरी खबरें मिली हैं। ग्रहों की बिगड़ी चाल ने कई अच्छे कलाकार हमसे छीन लिए हैं। अभी दो माह जो बाकि हैं वो इंडस्ट्री पर बहुत भारी पड़े वाले हें, केवल फिल्म इंडस्ट्रीज ही नहीं बल्कि छोटे पर्दे और स्टेज करने वाले भी कई कलाकार इस दुनिया से विदा हो गए।

पंकजधीर

टीवी और बॉलीवुड जगत के मशहूर कलाकार रहे पंकज धीर ने बुधवार, 15 अक्टूबर को इस दुनिया को अलविदा कह दिया. पंकज ने महाभारत में कर्ण का किरदरा निभाकर लोकप्रियता हासिल की थी. उनके निधन से फैंस को बड़ा झटका लगा है. वैसे आपको बता दें कि इस साल अब तक उनसे पहले और भी कई मशहूर कलाकारों ने इस दुनिया को अलविदा कहा है.

शेफाली जरीवाला

‘कांटा लगा’ गाने से पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला ने कम उम्र में ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. इस साल 28 जुलाई को उनका निधन हो गया था. एक्ट्रेस की उम्र सिर्फ 42 साल थी. उनके निधन की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई गई थी.

मुकुल देव

मुकुल देव ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया था. प्रमुख रूप से उन्हें सन ऑफ सरदार, आर. राजकुमार, जय हो जैसी फिल्मों में देखा गया था. अभिनेता कई दिनों से बीमार थे और उनका इलाज भी चल रहा था. लेकिन, उन्हें बचाया नहीं जा सका. मुकुल का इस साल 23 मई को 54 साल की उम्र में निधन हो गया था.

- Advertisement -

धीरज कुमार

धीरज कुमार टीवी और बॉलीवुड के मशहूर एक्टर-डायरेक्टर थे. धीरज कुमार का 5 जुलाई को निधन हो गया था. वो निमोनिया से पीड़ित थे. उनका इलाज चल रहा था, लेकिन धीरज कुमार को बचाया नहीं जा सका. मुंबई में अभिनेता ने 79 साल की उम्र में अंतिम सांस ली थी.

विभु राघव

विभु राघव टीवी एक्टर थे. इस अभिनेता ने महज 37 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. बता दें कि विभु काफी वक्त से स्टेज 4 कोलन कैंसर से जूझ रहे थे. इस जानलेवा बीमारी से लड़ते हुए उनका 3 जून को निधन हो गया था.

अच्युत पोद्दार

अच्युत पोद्दार ने ‘थ्री इडियट्स’, ‘लगे रहो मुन्नाभाई’ साहित कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया था. 22 अगस्त 1934 को मध्यप्रदेश के जबलपुर में उनका जन्म हुआ था. वहीं इस साल 18 अगस्त को एक्टर का 90 साल की उम्र में निधन हो गया था.

गोवर्धन अंसारी

सबको हंसाने वाला रुलाके गया चला

शोले फिल्म के अंग्रेजों के जमाने के जेलर गोवर्धन असरानी का 20 अक्तूबर को निधन हो गया। वो अपने पीछे करोड़ों चाहने वालों को बिलखता हुआ छोड़ गए।

सबसे ज्यादा मासूमों विभु शर्मा व शौय शर्मा का दुख

राजस्थान के कोटा के अनंतपुरा इलाके में स्थित दीप श्री अपार्टमेंट परिसर में भीषण आग लग गई। इस घटना में दो बच्चों की मौत हो गई। एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, इस आग की घटना में 10 वर्षीय टेलीविजन अभिनेता वीर शर्मा और उनके 15 वर्षीय भाई शौर्य शर्मा की मौत हो गई।

- Advertisement -

दम घुटने से हुई दोनों बच्चों की मौत

एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार, आग इमारत की चौथी मंजिल पर लगी, जहां उस समय दोनों लड़के अकेले थे। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, फ्लैट में तेजी से फैले घने धुएं के कारण दम घुटने से दोनों बच्चों की मौत हो गई।

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *