
महापौर व महानगर भाजपाध्यक्ष ने बुलाया था सभी पार्षदों को क्षेत्रीय कार्यालय हरमन सिटी
मेरठ। नगर निगम में चल रही उठापटक के मद्देनजर सोमवार को भाजपा के पार्षदों को संगठन ने बताया कि क्या करना है और क्या नहीं करना है। अपनी बात अधिकारियों के सामने किस मजबूती से रखनी है और मनवानी है। हरमन सिटी, बागपत रोड स्थित भाजपा कार्यालय में नगर निगम के समस्त सम्मानित पार्षदगणों की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। हालांकि मीडिया को बताय गया कि इस बैठक का उद्देश्य संगठनात्मक विषयों पर चर्चा करते हुए, वार्ड स्तर पर जनसंवाद और केंद्र सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाना । बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी ने की। उन्होंने सभी पार्षदों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने वार्डों में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रतिमाह प्रसारित किए जाने वाले मन की बात कार्यक्रम का एक-एक सुंदर, भव्य एवं जनसंपर्क आधारित आयोजन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मन की बात केवल एक रेडियो कार्यक्रम नहीं, बल्कि जनता से संवाद का सशक्त माध्यम है, जिसे अधिक से अधिक नागरिकों तक पहुँचाना हम सबका दायित्व है। बैठक में पार्षदगणों ने अपने-अपने वार्ड की समस्याओं, विकास कार्यों, योजनाओं की प्रगति तथा नगर निगम की आगामी बोर्ड बैठक के विषय में भी अपने सुझाव व विचार साझा किए। कई पार्षदों ने स्थानीय मुद्दों के समाधान हेतु संगठन के सहयोग से कार्य करने की इच्छा भी जताई। बैठक मे महापौर हरिकांत अहलूवालिया ने सभी पार्षदों का आह्वान किया कि वे आगामी मन की बात के कार्यक्रम को अपने वार्ड में भव्य रूप दे व शहर के विकास के लिए समर्पण भाव से कार्य करें उन्होंने पार्षदों से यह भी कहा कि वे केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को वार्ड स्तर तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभाएं। बैठक में भाजपा महानगर महामंत्री महेश बाली, अरविंद गुप्ता मारवाड़ी सहित नगर निगम के समस्त पार्षद उपस्थित रहे।