

भारत विकास परिषद का बड़ा सेवा कार्य, एलएलआरएम प्रधानाचार्य डा. आरसी गुप्ता व डा. वेदपाल सिंह सम्मानित, कार्यक्रम में कई हस्तियां रही मौजूद
मेरठ। भारत विकास परिषद मेरठ महानगर शाखा ने 21 दिसंबर को लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज (LLRM ) मेरठ में एक पार्क का नवीनीकरण एवं सौंदर्यकरण कार्य किया। कार्यक्रम में राष्ट्रपति पदक से सम्मानित डॉक्टर वेदपाल सिंह चपराना का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर आरसी गुप्ता रहे।
सम्मानित किया
कार्यक्रम में राष्ट्रीय गतिविधि सहसंयोजक अनुराग दुबलिश ,प्रांतीय महासचिव सरल माधव, क्षेत्रीय सचिव संस्कार प्रमोद गर्ग, प्रांतीय महिला संयोजिका सोनिया कश्यप भी मौजूद रहीं। अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष डॉक्टर शिशिर जैन ने की व सचिव डॉक्टर संदीप जैन सभी का स्वागत किया। कोषाध्यक्ष सौरभ गर्ग ने भारत विकास परिषद के समस्त दायित्व धारी एवं डॉक्टर आरसी गुप्ता एवं डॉ वेदपाल सिंह चपराना को शॉल, मोमेंटो, एवं माला पहनाकर सम्मानित किया।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में पूर्व शाखा अध्यक्ष इंजीनियर संजय जैन, लवीना जैन एडवोकेट, छवि जैन, जिला मीडिया प्रभारी सुरेश, दीपा गर्ग, सह कोषाध्यक्ष तरुण तनेजा, संध्या तनेजा, दिनेश मल्होत्रा, पुष्प लता जैन, डॉक्टर मानिक जैन, अनिल कांत गुप्ता, प्रांतीय मार्गदर्शक मुकेश चंद्र गुप्ता, मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर दिनेश राजा, डॉक्टर लोकेश कुमार, डॉक्टर अनुपमा वर्मा आदि सदस्य उपस्थित रहे।महानगर शाखा द्वारा मेडिकल कॉलेज में पार्क के सौंदर्य करण में सात बैंच के ऊपर शेड लगवाए गए एवं भविष्य में भी पार्क के सौंदर्य करण का जिम्मा शाखा ने लिया। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष डॉक्टर से शिशिर जैन जी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए सभी को धन्यवाद किया गया।