चार साहिबजादों की शहीदी को नमन

kabir Sharma
2 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

भारत मंडपम में कार्यक्रम, पीएम मोदी ने किया बच्चों को संबोधित, देश और दुनिया में साहिबजादों की शहीदी को नमन

WhatsApp Group Join Now

नई दिल्ली/न्यूयार्क/कनाडा। पूरी दुनिया चार साहिबजादों की शहीदी पर उनको नमन कर रही है। भारत के अलावा दुनिया के दूसरे देशों में भी गुरुद्वारों में कार्यक्रम हो रहे हैं। चार साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहादत को पूरा देश और दुनिया नमन कर रही है। पीएम माेदी भी भारत मंड़पम में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने वहां मौजूद बच्चों को साहिबजादों की शाहदत को विश्व की इकलौती घटना बताया। इस मौके पर पीएम मोदी ने बाबा जोरावर सिंह व बाबा फतेह सिंह को नमन किया। उन्हें श्रद्धांजलि दी। धर्म की रक्षा की खातिर सर्वोच्च बलिदान साहिबजादों की शहीदी 9 और 7 वर्ष के गुरुगोबिंद सिंह छोटे दोनों साहिबजादे जिन्हें तरह तरह के प्रलोभन दिए गए डराया गया लेकिन वो टस से मस नहीं हुए जिंदा नीव में चीन दिए गए लेकिन धर्म नहीं छोड़ा झुकना स्वीकार नहीं किया

देश और दुनिया में कार्यक्रम

साहिबजादों के बलिदान दिवस को देश आज वीर बाल दिवस के रूप में मना रहा है। देश भर में धार्मिक आयोजन हो रहे हैं। गुरूद्वारों में कीर्तन दरबार और लंगर चल रहे हैं। भारत से बाहर भी साहिबजादों की याद में कार्यक्रम हो रहे हैं। ब्रिटेन, कनाडा, इग्लैंड, अमेरिका, जापान सरीखे तमाम देशों में इस मौके पर कार्यक्रम हो रहे हैं। यह दिन सिख इतिहास के महान बलिदान को समर्पित है, जब गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह ने मुगल शासकों के सामने धर्म नहीं बदला और शहादत दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को संबोधित किया और साहिबजादों के बलिदान को श्रद्धांजलि दी।

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *