मेरठ। मोदीपुरम बाईपास स्थित अंसल कोर्ट यार्ड सोसाइटी में स्वतंत्रता दिवस समारोह हर साल की भांति इस साल भी धूमधाम से मनाया गया। सुबह करीब साढे सात बजे सोसाइटी के सभी लोग जमा हुए। राष्ट्र ध्वज को नमन किया उसके बाद ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान हुआ। राष्ट्रगान के उपरांत सभी मौजूद लोगों का मिष्ठान वितरित किया गया। इस मौके पर सोसाइटी और खासतौर से श्रीशिव दुर्गा मंदिर अन्य सामाजिक कामों में आगे रहने वाले संदीप कुमार सैनी एडवोकेट, अजीत सिंह कुलदीप सिंह, हितेंद्र पाल सिंह, जितेंद्र शर्मा, डॉ विजय शर्मा, पवन, अजय त्यागी, नवीन चिब, योगराज सिंह, नवीन भारद्वाज, सीनियर एस्ट्रालॉजर पंड़ित संदीप पैन्यूली आदि समस्त अंसल कोर्टयार्ड अपार्टमेंट ओनर एसोसिएट मौजूद रहे । इस मौके पर भारत की आजादी के लिए प्राणों की बलि देने वालों को प्रणाम किया गया। इस मौके पर नन्हें मुन्ने तिरंगे की ड्रेस में भी नजर आए। एक दिन पहले से ही स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां एडवोकेट संदीप कुमार सैनी व उनकी टीम ने शुरू कर दी थी। आयोजन स्थल को तिरंगी झंड़ियों और गुब्बारों से करीने से सजाया। सुबह जब सोसाइटी के लोग वहां पहुंचे तो सभी इसकी प्रशंसा भी की।