
तेइस साल तक दोनों ने किए एक दूसरे को टेस्ट, इंडस्ट्रीज से आया बंधाईयों का ताता, लोग बोले रियल लव
नई दिल्ली/मुंबई। सास भी कभी बहू मे काम करते हुए दोनों करीब आए दोस्ती हुई उसके बाद तेइस साल की लंबी रिलेशनशिप फिर वृंदावन के चंद्रोदय मंदिर में परिजनों की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंध गए। रिल का रिश्ता रियल हो गया। सास भी कभी बहू थी’ फेम एक्ट्रेस अश्लेषा सावंत और एक्टर संदीप बसवाना ने 23 साल के लंबे लिव-इन रिलेशनशिप के बाद आखिरकार शादी कर ली। वृंदावन के चंद्रोदय मंदिर में 16 नवंबर को हुए इस प्राइवेट समारोह ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। सिर्फ फैमिली मेंबरेज की मौजूदगी में सात फेरे लिए गए, स्मृति ईरानी से लेकर नकुल मेहता तक, सेलेब्स की बधाइयों की बाढ़ आ गई। एक्ट्रेस का जन्म 24 सितंबर 1984 में हुआ है, वहीं संदीप बसवाना की बात करें तो वह 47 साल के हैं। अब दोनों मियां बीबी हैं।
रियल लव का तमगा
इस रिश्ते को इंडस्ट्रीज के लोगों ने रियल लव का तमगा दिया है। संदीप और अश्लेषा ने शादी के करीब एक हफ्ते बाद तस्वीरें पोस्ट कर विवाह सूत्र में बंधने की आधिकारिक घोषणा की है। कपल ने तस्वीरों के साथ लिखा है-

और इस तरह, हम अपने नए सफर में कदम रख रहे हैं, मिस्टर और मिसेज के रूप में। परंपरा ने हमारे दिलों में अपनी जगह बना ली। हम अपने जीवन में मिले हर आशीर्वाद के लिए आभारी हैं।