बीच सड़क लेटे थे कावंड़िया चौकी इंचार्ज ने सुरक्षा के मद्देनजर कैंप पर रूकने को कहा तो गाजियाबाद के कांवड़ियों ने कर दिया हंगामा
मेरठ। पहले पल्लवपुरम और फिर रूड़की रोड सनसिटी के सामने हंगामा कर दिया। उनकी वजह से बेहद व्यस्त इस मार्ग पर करीब आधा किलोमीटर लंबा जाम लग गया। कई एम्बुलेंस उसमें फंस गयीं। गाजियाबाद के कांवड़िया हरिद्वार से जल लेकर आ रहे थे। मेरठ की सीमा में प्रवेश के बाद उन्हाेंने पल्लवुरम में एक स्थान पर अपना वाहन सड़क पर रोक कर वहां गद्दे सड़क पर डालकर रूकने का ठिकाना बना लिया। यह पता लगते ही पल्लवपुरम के मोदीपुरम चौकी इंचौर्ज शैलेन्द्र सिंह मय फाेर्स के वहां दौड़े और किसी प्रकार मान मुन्नवल कर कांवड़ियों को आगे रवाना कर दिया। मोदीपुरम फ्लाई पर पहुंचने पर कांवड़ियों की यह टोली शहर के बीच चलने लगी तो पुलिस वालों ने उनसे बाईपास से होकर गाजियाबाद के लिए निकलने का आग्रह किया, लेकिन यहां वो मेरठ शहर के बीच से निकलने पर अड़ गए। कांवड़ियों के तेवर देखकर पुलिस वाले ही पीछे हट गए। यहां से कांवड़ियों की यह टोली अपने भारी वाहन के साथ थोड़ा आगे बढ़ने के बाद सनसिटी के सामने जा कर रूक गयी और वहीं पर सड़क पर गद्दे डालकर आराम करने को रूक गए। उनके कुछ साथी कांवड़िया बीच सड़क में खड़े होकर वहां से गुजरने वाले वाहनों को साइड करने लगे। देखते ही देखते वहां आधा किलोमीटर से ज्यादा लंबा जाम लग गया। यह जाम मोदीपुरम फ्लाई ओवर तक पहुंचा तो पुलिस वाले दौड़े चौकी इंचार्ज मोदीपुरम भी वहां पहुंच गए।। कांवड़ियो को समझाया गया कि बीच रोड पर ऐसे गद्दे बिछाकर लेटने से उनकी सुरक्षा को गंभीर खतरा हो सकता है। उनकी भारी भरकम कांवड़ियों से कोई वाहन भी छू सकता है। उन्होंने आगे किसी शिविर में ठहरे का आग्रह किया। इसके बाद कांवड़ियों ने आपा खो दिया। हंगामा शुरू कर दिया। वहां से गुजर रही रोडवेज बस को रोक दिया, जिसकी वजह से और भी लंबा जाम लग गया। जाम की सूचना पर वहां और भी पुलिस वाले पहुंच गए। हंगामा कर रहे कांवड़ियों को समझा बुझाकर किसी प्रकार शांत किया। उन्हें आगे के लिए रवाना कियास। लेकिन इस दाैरान जमकर मुसीबत बरसी। कई वाहनों के अलावा मरीजों को लेकर जा रहीं एम्बुलेंस भी वहां जाम में फंस गई, लेकिन पुलिस वालों की समझदारी वे वहां हालात नियंत्रित कर लिए गए।