शहर में बजरंग दल व विहिप के 15 स्थानों पर मेहंदी कैंप,
मेरठ। करवा चौथ के मौके पर दुर्गा वाहिनी, विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने शहर में 15 स्थानों पर मेहंदी शिविर लगाए हैं। इनसे आग्रह किया जा रहा है कि मुस्लिमों के हाथों से मेहंदी ना लगवाएं। विहिप के प्रचार प्रमुख आकश प्रजापति ने बताया कि ये शिविर शास्त्रीनगर, सूरजकुंड, गंगा नगर, ब्रह्मपुरी, लालकुर्ती, कालीपलटन, माधवपुरम आदि प्रखंडों में लगाए हैं। दुर्गा वाहिनी की प्रियंका गुप्ता ने कहा कि हिंदू महिलाओं को अपने त्यौहारों पर दूसरे समुदाय से मेंहदी नहीं लगवानी चाहिए ।
उन्होंने कहा कि दूसरे समुदाय से मेंहदी लगवाने से हिंदू महिलाएं अपनी पारंपरिक तरीकों से हट सकती हैं। हिंदू महिलाओं के लिए अपने धर्म और परंपराओं का सम्मान करना महत्वपूर्ण है। दूसरे समुदाय से मेंहदी लगवाने से उनकी धार्मिक भावनाएं प्रभावित हो सकती हैं। पायल कुछल ने कहा हिंदू महिलाओं को अपने त्यौहारों पर मेंहदी लगवाने के लिए अपने ही समुदाय के लोगों का चयन करना चाहिए। महानगर शक्ति साधना केंद्र प्रमुख शिप्रा सैनी ने बताया कि हिंदू समाज लव जिहाद जैसी समस्याओं से मुक्त हो। छोटी-छोटी बच्चियां इन लोगों के पास जाकर मेहंदी लगवाती है और इस दौरान ये लोग उनके हाथ पकड़ते हैं, इसके साथ ही अगले कार्य के लिएं मोबाइल नंबर का लेनदेन करती है और इसी से लव जिहाद को बढ़ावा मिलता है। दूसरे समुदाय से मेंहदी लगवाने से हिंदू महिलाओं की सांस्कृतिक पहचान का क्षरण हो सकता है और इस पारंपरिक कला का महत्व कम हो सकता है।।