क्षेत्रीय कार्यालय हरमन सिटी पर जमा हुए भाजपा नेता, कैंट बोर्ड की निवर्तमान उपाध्यक्ष बीना वाधवा, युवा नेता दीपक शर्मा भी रहे मौजूद
मेरठ। भारतीय जनता पार्टी महानगर द्वारा संगठन महापर्व के अंतर्गत महानगर कार्यालय, हरमन सिटी, बागपत रोड पर लखनऊ में आयोजित प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी के घोषणा एवं दायित्व ग्रहण समारोह का लाइव टेलीकास्ट देखा गया। इस अवसर पर महानगर के सभी पदाधिकारियों ने एकत्र होकर कार्यक्रम को उत्साहपूर्वक देखा और प्रदेश संगठन के नए नेतृत्व के प्रति शुभकामनाएं व्यक्त कीं।
विवेक रस्तौगी सहित सभी जन प्रतिनिधि रहे मौजूद
महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी सहित मेरठ के सभी जनप्रतिनिधि लखनऊ में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में प्रत्यक्ष रूप से शामिल हुए। वहीं मेरठ महानगर कार्यालय पर आयोजित लाइव टेलीकास्ट कार्यक्रम में संगठन पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की की उपस्थिति रही। संगठन महापर्व भारतीय जनता पार्टी की संगठनात्मक मजबूती और अनुशासन का प्रतीक है। प्रदेश अध्यक्ष के दायित्व ग्रहण से कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ है। सभी पदाधिकारियों ने संकल्प लिया कि पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुँचाने के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करेंगे।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर पूर्व क्षेत्रीय महामंत्री जय करण गुप्ता, महामंत्री अरविंद गुप्ता मारवाड़ी, उपाध्यक्ष नरेंद्र उपाध्याय, सुनील चड्ढा, रवीश अग्रवाल, मंत्री दीपक शर्मा, बीना वाधवा, मीडिया प्रभारी अमित शर्मा, विनय पाराशर, आशीष शर्मा, ममता मित्तल, सुनीता सैनी, दीप माला शर्मा, रेखा मित्तल, आशा चौधरी तथा बीना शर्मा सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।